नई दिल्ली:गणतंत्र दिवस की शाम इंडिया गेट के आसपास बड़ी संख्या में लोग घूमने के लिए पहुंचे. इसके चलते यहां पर भीड़ ज्यादा बढ़ गई और सुरक्षा कारणों से दिल्ली पुलिस ने चार मेट्रो स्टेशन बंद करवा दिए.
4 मेट्रो स्टेशन बंद किए गए पुलिस का कहना है कि भीड़ ज्यादा होने की वजह से एहतियातन ये कदम सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. हालात सामान्य होते ही इन मेट्रो स्टेशनों को खोल दिया जाएगा.
4 मेट्रो स्टेशन बंद किए गए
दिल्ली पुलिस के मुताबिक सुबह गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए थे, जो दोपहर बाद यहां से चले गए. सुबह के समय यहां पर 4 मेट्रो स्टेशन बंद किए गए थे, जिन्हें दोपहर 1:00 बजे से खोल दिया गया. लेकिन शाम के समय एक बार फिर बड़ी संख्या में लोग इंडिया गेट और राजपथ के आसपास एकत्रित होने लगे. ये लोग घूमने के लिए यहां पर आए थे. इसकी वजह से सुरक्षा में काफी पुलिसकर्मियों को वहां तैनात किया गया है.
भीड़ को नियंत्रित करने के लिए उठाया गया कदम
नई दिल्ली के डीसीपी ईश सिंघल का कहना है कि इंडिया गेट के आसपास 50 हजार से ज्यादा लोग पहुंचे हैं. भीड़ को काबू करने के लिए उन्हें 4 मेट्रो स्टेशनों को बंद करना पड़ा.
डीएमआरसी के सूत्रों ने बताया कि दिल्ली पुलिस के निर्देश पर उन्होंने केंद्रीय सचिवालय, उद्योग भवन, मंडी हाउस और खान मार्केट मेट्रो स्टेशन को बंद किया है. वहीं यात्रियों के लिए पटेल चौक मेट्रो स्टेशन को खोल कर रखा गया है.