नई दिल्ली:पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया में हेल्थ केयर कंपनी के स्टाफ से तकरीबन 5.50 लाख की लूट करने के मामले में शामिल चार आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है. गिरफ्तार लुटेरों में से एक कंपनी का स्टाफ है, जिसने लूट की साजिश रची थी.
डीसीपी अमृता गूगलोथ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान विकास शाह और राज वर्मा के तौर पर हुई है. दोनों पूर्वी दिल्ली के मधु विहार के रहने वाले हैं, जबकि नाबालिग आरोपियों की उम्र 16 और 17 साल है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया स्थित हेल्थ केयर कंपनी के स्टाफ अमरजीत सिंह अपने सहयोगी कमलेश कुमार के साथ कंपनी का 5 लाख 55 हजार 590 रुपये स्कूटी से लेकर आईपी एक्सटेंशन स्थित इंडसइंड बैंक जमा करने जा रहे थे. वह पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया के हसनपुर गांव के पास वाले गेट पर पहुंचे, तभी तकरीबन 16 साल के एक लड़के ने उनकी स्कूटी को धक्का दे दिया. जिससे अमरजीत और कमलेश स्कूटी से नीचे गिर गए.