दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

हेल्थ केयर कंपनी के स्टाफ से लूट मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार - ईटीवी भारत दिल्ली

हेल्थ केयर कंपनी के कर्मचारी से लूट करने के केस में 4 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है. चारों आरोपियों में से 2 आरोपी नाबालिग हैं. वारदात की साजिश करने वाला कंपनी का ही कर्मचारी था.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 2, 2023, 8:40 AM IST

Updated : Apr 2, 2023, 9:27 AM IST

हेल्थ केयर कंपनी के स्टाफ से लूट मामले का हुआ खुलासा

नई दिल्ली:पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया में हेल्थ केयर कंपनी के स्टाफ से तकरीबन 5.50 लाख की लूट करने के मामले में शामिल चार आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है. गिरफ्तार लुटेरों में से एक कंपनी का स्टाफ है, जिसने लूट की साजिश रची थी.

डीसीपी अमृता गूगलोथ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान विकास शाह और राज वर्मा के तौर पर हुई है. दोनों पूर्वी दिल्ली के मधु विहार के रहने वाले हैं, जबकि नाबालिग आरोपियों की उम्र 16 और 17 साल है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया स्थित हेल्थ केयर कंपनी के स्टाफ अमरजीत सिंह अपने सहयोगी कमलेश कुमार के साथ कंपनी का 5 लाख 55 हजार 590 रुपये स्कूटी से लेकर आईपी एक्सटेंशन स्थित इंडसइंड बैंक जमा करने जा रहे थे. वह पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया के हसनपुर गांव के पास वाले गेट पर पहुंचे, तभी तकरीबन 16 साल के एक लड़के ने उनकी स्कूटी को धक्का दे दिया. जिससे अमरजीत और कमलेश स्कूटी से नीचे गिर गए.

इसी दौरान स्कूटी सवार दो युवक वहां पहुंचे और उन्होंने अमरजीत को चाकू दिखाकर रुपयों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए. लोगों ने स्कूटी को धक्का मारने वाले लड़के को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि कंपनी में काम करने वाले राज वर्मा ने इस पूरे लूटपाट की साजिश रची थी. राज वर्मा ने पैसा बैंक मैं जमा किए जाने की जानकारी विकास शाह को दी. फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया थाना पुलिस की एक टीम का गठन किया गया. इस टीम ने विकास शाह और राज वर्मा को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही दूसरे नाबालिग को भी हिरासत में ले लिया गया है. आरोपियों के पास से 441290 के रुपये बरामद किए गए.

ये भी पढ़ें:शराब तस्करी मामले में 3 आरोपी चढ़ें पुलिस के हत्थे, 300 क्वार्टर अवैध शराब बरामद

Last Updated : Apr 2, 2023, 9:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details