दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

24 घंटे में आए 399 कोरोना केस, दिल्ली में अब सिर्फ 0.55 फीसदी कोरोना मरीज - दिल्ली कोरोना संक्रमण दर

दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीजों की दर पहली बार घटकर 0.55 फीसदी पर आ गई है, वहीं कोरोना संक्रमण दर अभी 0.51 फीसदी है, जबकि रिकवरी दर अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है.

delhi corona report
दिल्ली कोरोना रिपोर्ट

By

Published : Jan 10, 2021, 4:57 PM IST

नई दिल्ली: बीते दिन की तुलना में दिल्ली में आज कोरोना के नए मरीजों की संख्या में कमी दिख रही है. कल 500 से ज्यादा रहा मरीजों का आंकड़ा आज 400 से भी नीचे आ गया है. संक्रमण दर भी घटकर 20.51 फीसदी पर आ गई है. गौर करने वाली बात यह भी है कि सक्रिय मरीजों की दर में लगातार कमी आ रही है और आज यह पहली बार 0.55 फीसदी पर पहुंच गई है. वहीं रिकवरी दर पहली बार 97.75 फीसदी के उच्चतम स्तर पर है.

दिल्ली में अब सिर्फ 0.55 फीसदी कोरोना मरीज

कुल संक्रमण दर 6.71 फीसदी

रविवार को दिल्ली सरकार की तरफ से जारी कोरोना हेल्थ बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 399 नए मामले सामने आए हैं. आज की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 630200 हो गई है. अब तक के कुल आंकड़े के अनुसार संक्रमण दर देखें, इसमें भी काफी कमी दिख रही है. कुल संक्रमण दर अब लगातार 7 फीसदी से नीचे है और यह अभी 6.71 फीसदी है.

24 घंटे में 12 की मौत

मौत के मामलों की बात करें तो लगातार दूसरे दिन 12 मरीजों की मौत हुई है. आपको बता दें कि दो दिन पहले यह आंकड़ा घटकर 10 पर आ गया था. मौत के मामले में आज हुई बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में अब कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 10678 हो गया है. कोरोना से हो रही मौत की दर अभी 1.69 फीसदी है. बीते 10 दिनों में हुई मौत के आंकड़ों के अनुसार मौत की दर देखें, तो इसमें भी लगातार कमी दिख रही है और अब यह 2.94 फीसदी पर आ गई है.

दिल्ली कोरोना हेल्थ बुलेटिन

3468 हुई सक्रिय मरीजों की संख्या

आज कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा सामने आए नए मामलों से ज्यादा है. बीते 24 घंटे के दौरान 602 लोग कोरोना अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं. इसके बाद दिल्ली में कोरोना को मात देने वालों का कुल आंकड़ा अब 616054 हो गया है. कोरोना के सक्रिय मरीजों की बात करें, तो दिल्ली में इनकी संख्या अब घटकर 3468 हो गई है. आपको बता दें कि इससे पहले 5 मई को दिल्ली में 3572 सक्रिय कोरोना मरीज थे.

होम आइसोलेशन में 1585 मरीज

होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों का आंकड़ा भी लगातार कम हो रहा है. दिल्ली में अब यह संख्या 1585 है. वहीं कोरोना के हॉट स्पॉट्स की संख्या अब 2781 हो गई है. कोरोना टेस्टिंग की बात करें, तो बीते 24 घंटे में 77600 टेस्ट हुए हैं. इनमें से 45116 टेस्ट RT-PCR माध्यम से और 32484 एंटीजन टेस्ट हुए है. इसके बाद दिल्ली में कोरोना टेस्ट का कुल आंकड़ा 9392354 हो गया है.

यह भी पढ़ेंः-भारत में न्यू कोरोना स्ट्रेन के 90 मामले, केरल में पोलियो का टीकाकरण स्थगित

ABOUT THE AUTHOR

...view details