नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर का असर अब खत्म होता दिख रहा है. 6 अक्टूबर के बाद पहली बार संक्रमण दर 5 फीसदी पर आ गई है, वहीं कोरोना के मामले भी चार हजार से कम हो गए हैं. बुधवार शाम दिल्ली सरकार की तरफ से जारी कोरोना हेल्थ बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 3944 नए मामले सामने आए हैं.
दिल्ली: 24 घंटे में 3944 कोरोना केस, करीब 2 महीने बाद संक्रमण दर 5 फीसदी
दिल्ली में बीते 24 घंटे के दौरान 78 हजार से ज्यादा सैम्पल टेस्ट हुए हैं, वहीं संक्रमण दर 6 अक्टूबर के बाद पहली बार 5 फीसदी पर आ गई है, जबकि रिकवरी दर पहली बार 93 फीसदी को पार कर गई है.
आज के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, सक्रिय मरीजों की संख्या 30302 है. यह आंकड़ा 29 अक्टूबर के बाद से सबसे कम है. वहीं सक्रिय मरीजों की दर अभी 5.23 फीसदी है. होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की संख्या बीते दिन की तुलना में कम हुई है. अब यह संख्या 18,423 हो गई है. कोरोना के हॉट स्पॉट्स की बढ़ती संख्या अब 5772 पर पहुंच गई है.
24 घंटे में रिकॉर्ड 78 हजार टेस्ट
बीते 24 घंटे के दौरान ही 103 नए इलाकों को कोरोना के कंटेनमेंट जोंस में बदलना पड़ा है. कोरोना टेस्ट की बात करें, तो बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली में रिकॉर्ड 78949 सैम्पल टेस्ट हुए हैं. इनमें से 36370 टेस्ट RTPCR और 42579 टेस्ट रैपिड एंटीजन माध्यम से हुए हैं. RTPCR का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इसके बाद दिल्ली में हुए सैम्पल टेस्ट का कुल आंकड़ा 6425470 हो गया है.