दिल्ली

delhi

सर गंगाराम अस्पताल के 37 डॉक्टर कोरोना संक्रमित

By

Published : Apr 8, 2021, 10:40 PM IST

दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल के 37 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें से ज्यादातर डॉक्टरों ने कोरोना की वैक्सीन लगवा ली है, लेकिन इसके बावजूद डॉक्टर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

gangaram hospital doctor covid positive
गंगाराम अस्पताल डॉक्टर कोरोना

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल के 37 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें से ज्यादातर डॉक्टरों ने कोरोना की वैक्सीन लगवा ली है, लेकिन इसके बावजूद डॉक्टर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

सभी को हैं हल्के लक्षण

सर गंगाराम अस्पताल प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि यह सभी 37 डॉक्टर कोरोना मरीजों कि इलाज में अपनी सेवाएं दे रहे थे. कुल 37 डॉक्टर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिनमें से 32 डॉक्टर होम आइसोलेशन में हैं तो वहीं 5 डॉक्टर का इलाज अस्पताल में चल रहा है. अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि सभी डॉक्टरों में कोरोना के हल्के लक्षण हैं. चिंता की कोई बात नहीं है.

यह भी पढ़ेंः-दिल्ली में कोरोना 7 हजार के पार, 8 फीसदी हुई संक्रमण दर, 24 घंटे में 24 मौत

टीका लगवाने के बाद हुआ कोरोना

सर गंगा राम अस्पताल प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि कोरोना संक्रमित पाए गए 37 डॉक्टरों में से कई डॉक्टरों ने कोरोना का टीका लगवा लिया है. लेकिन इसके बावजूद वह संक्रमित हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details