नई दिल्ली :दिल्ली में गांवों के विकास के लिए 235 करोड़ की 342 परियोजनाओं को मंजूरी मिल गई है. इन परियोजनाओं से गांव की तस्वीर बदलेगी. दिल्ली सरकार के दिल्ली ग्राम विकास बोर्ड ने इन परियोजनाओं की मंजूरी दी. इन परियोजनाओं की सहायता से गांवों को डेवलप किया जाएगा.
दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने आज दिल्ली ग्रामीण विकास बोर्ड के तहत राजधानी दिल्ली के गांवों के विकास और री- डेवलपमेंट के लिए 342 अलग-अलग योजनाओं को मंजूरी दे दी है. इन सभी योजनाओं को पूरा करने के लिए 235 करोड़ रुपये जैसी बड़ी रकम जारी की गई है. इन सभी योजनाओं के तहत गांवों के अंदर सड़कों, नालियों, जल निकास की समस्या का समाधान के साथ सामुदायिक केंद्र, पार्क, श्मशान, खेल-मैदान आदि विकास कार्य किए जाएंगे.
दिल्ली के विकास मंत्री गोपाल राय ने कहा कि केजरीवाल सरकार गांवों में पानी और बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रही है.