दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के गांवों के लिए 235 करोड़ रुपये की 342 परियोजनाओं को मंजूरी

दिल्ली में गांवों के विकास के लिए 235 करोड़ की 342 योजनाओं को मंजूरी मिल गई है. इन परियोजनाओं से गांव की तस्वीर बदलेगी. दिल्ली सरकार के दिल्ली ग्राम विकास बोर्ड ने इन परियोजनाओं की मंजूरी दी.

342 परियोजनाओं को मंजूरी
342 परियोजनाओं को मंजूरी

By

Published : Jun 28, 2021, 10:08 PM IST

नई दिल्ली :दिल्ली में गांवों के विकास के लिए 235 करोड़ की 342 परियोजनाओं को मंजूरी मिल गई है. इन परियोजनाओं से गांव की तस्वीर बदलेगी. दिल्ली सरकार के दिल्ली ग्राम विकास बोर्ड ने इन परियोजनाओं की मंजूरी दी. इन परियोजनाओं की सहायता से गांवों को डेवलप किया जाएगा.

दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने आज दिल्ली ग्रामीण विकास बोर्ड के तहत राजधानी दिल्ली के गांवों के विकास और री- डेवलपमेंट के लिए 342 अलग-अलग योजनाओं को मंजूरी दे दी है. इन सभी योजनाओं को पूरा करने के लिए 235 करोड़ रुपये जैसी बड़ी रकम जारी की गई है. इन सभी योजनाओं के तहत गांवों के अंदर सड़कों, नालियों, जल निकास की समस्या का समाधान के साथ सामुदायिक केंद्र, पार्क, श्मशान, खेल-मैदान आदि विकास कार्य किए जाएंगे.

दिल्ली के विकास मंत्री गोपाल राय ने कहा कि केजरीवाल सरकार गांवों में पानी और बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रही है.

ये भी पढ़ें-NDMC की नई पहल, थर्ड जेंडर के लिए बनाया पहला स्मार्ट शौचालय


सरकार शहरी क्षेत्रों में रहने वाले दिल्ली के लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को भी सुविधाएं उपलब्ध कराने को प्रतिबद्ध है. विकास विभाग से जुड़े इन विकास कार्यों को सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण विभाग, एमसीडी, दिल्ली जल बोर्ड सहित अन्य सरकारी विभागों के माध्यम से किया जा रहा है.

बता दें कि आज दिल्ली ग्राम विकास बोर्ड की बैठक मंत्री गोपाल राय की अध्यक्षता में ऑनलाइन आयोजित की गई थी. बैठक में गोपाल राय ने विभाग को ग्राम विकास से जुड़ी परियोजना की फाइलों पर समय सीमा के भीतर काम पूरा करने के निर्देश दिए है. साथ ही कहा है कि स्वीकृत परियोजनाओं को पूरा करने में तेजी लायी जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details