नई दिल्ली:नए साल की पूर्व संध्या पर दिल्ली के विभिन्न इलाकों में लोगों ने जमकर जश्न मनाया. होटलों से लेकर क्लबों में पार्टी का दौर देर रात तक चलता रहा. इस दौरान कई जगहों पर ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन में दिल्ली पुलिस की तरफ से कार्रवाई भी की गई. इस दौरान शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले कुल 352 लोगों को ट्रैफिक पुलिस की ओर से पकड़ा गया है. नए मोटर व्हीकल एक्ट के तहत इनके खिलाफ कार्रवाई की गई है.
ड्रिंक एंड ड्राइव से होते हैं सड़क हादसे
ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक 31 दिसंबर की रात बड़ी संख्या में लोग पार्टी करने के लिए निकलते हैं. इनमें से काफी लोग शराब के नशे में गाड़ियां चलाते हैं. जिसकी वजह से कई बार सड़क हादसे देखने को मिलते हैं. इसकी वजह से ट्रैफिक पुलिस की ओर से सभी ट्रैफिक सर्कल में पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाता है जो नशे में गाड़ी चलाने वाले लोगों को पकड़ते हैं.