नई दिल्ली :राजधानीदिल्ली में डेंगू के मामले (Dengue Cases in Delhi) थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. एमसीडी की तरफ से जारी रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में बीते 1 हफ्ते में डेंगू के 304 नए मामले सामने आए हैं. यह लगातार चौथा सप्ताह है जब दिल्ली में डेंगू के 300 से अधिक मामले सामने आए हैं. साथ ही दिल्ली में डेंगू के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1876 हो गई है.
वहीं, दूसरे राज्यों से दिल्ली में डेंगू का इलाज कराने आने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 984 हो गई है. दिल्ली में बीते एक हप्ते में मलेरिया के 12 नए मामले सामने आये हैं. साथ ही मलेरिया के कुल मामलों की संख्या 194 हो गई है. राहत की बात यह है कि दिल्ली में चिकनगुनिया (New Chikungunya Cases in Delhi) के नए मामलों पर लगाम लगी हुई है.
दिल्ली में डेंगू के मामलों को देखते हुए सरकार और प्रशासन ने अस्पतालों को विशेष निर्देश भी दे दिए हैं. डेंगू मरीजों के लिए बेड रिजर्व कर दिए गए हैं. बीते 1 हफ्ते में दिल्ली के अंदर पड़ोसी राज्यों से 226 नए डेंगू के मरीज इलाज कराने के लिए आए हैं. इसके बाद दूसरे राज्यों से दिल्ली में इलाज कराने आने वाले डेंगू के मरीजों की संख्या भी बढ़कर 984 हो गई है.