दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में डेंगू का कहर जारी, बीते एक हप्ते में आए 304 नए मामले - दिल्ली में डेंगू के कुल मामलों की संख्या

राजधानी दिल्ली में डेंगू के मामले (Dengue Cases in Delhi) थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. एमसीडी की तरफ से जारी रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में बीते 1 हफ्ते में डेंगू के 304 नए मामले सामने आए हैं. वहीं चिकनगुनिया (New Chikungunya Cases in Delhi) के नए मामलों पर लगाम लगी है. बीते एक हफ्ते में महज 6 मामले ही सामने आए हैं.

delhi news
दिल्ली में डेंगू का कहर जारी

By

Published : Oct 25, 2022, 3:35 PM IST

Updated : Oct 25, 2022, 4:22 PM IST

नई दिल्ली :राजधानीदिल्ली में डेंगू के मामले (Dengue Cases in Delhi) थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. एमसीडी की तरफ से जारी रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में बीते 1 हफ्ते में डेंगू के 304 नए मामले सामने आए हैं. यह लगातार चौथा सप्ताह है जब दिल्ली में डेंगू के 300 से अधिक मामले सामने आए हैं. साथ ही दिल्ली में डेंगू के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1876 हो गई है.

वहीं, दूसरे राज्यों से दिल्ली में डेंगू का इलाज कराने आने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 984 हो गई है. दिल्ली में बीते एक हप्ते में मलेरिया के 12 नए मामले सामने आये हैं. साथ ही मलेरिया के कुल मामलों की संख्या 194 हो गई है. राहत की बात यह है कि दिल्ली में चिकनगुनिया (New Chikungunya Cases in Delhi) के नए मामलों पर लगाम लगी हुई है.

दिल्ली में डेंगू के मामलों को देखते हुए सरकार और प्रशासन ने अस्पतालों को विशेष निर्देश भी दे दिए हैं. डेंगू मरीजों के लिए बेड रिजर्व कर दिए गए हैं. बीते 1 हफ्ते में दिल्ली के अंदर पड़ोसी राज्यों से 226 नए डेंगू के मरीज इलाज कराने के लिए आए हैं. इसके बाद दूसरे राज्यों से दिल्ली में इलाज कराने आने वाले डेंगू के मरीजों की संख्या भी बढ़कर 984 हो गई है.

दिल्ली में डेंगू का कहर
एमसीडी की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में बीते एक हप्ते में मलेरिया के 12 नए मामले सामने आए हैं. इस साल मलेरिया के कुल मामलों की संख्या 19 अक्टूबर तक 194 संख्या हो गई है, जो 2020 के बाद सामने मलेरिया के मामलों में सबसे ज्यादा है. वहीं, मच्छर जनित बीमारी चिकनगुनिया के नए मामलों पर लगाम लगी है. बीते एक हफ्ते में महज 6 मामले ही सामने आए हैं. इसके बाद चिकनगुनिया के अब तक कुल 38 मामले सामने आ चुके हैं, जो पिछले कुछ सालों के मुकाबले आधे से भी कम है.
दिल्ली में डेंगू का कहर

ये भी पढ़ें :दिल्ली में डेंगू के 1572 मामले, कैसे रोकें इसका फैलाव और बचने का क्या है उपाय, पढ़ें

मच्छर जनित बीमारियों के मद्देनजर 12 अक्टूबर 2022 तक जो डाटा एमसीडी की तरफ से साझा किया गया है. उसके अनुसार बीते हफ्ते में दिल्ली में 12 अलग-अलग जोन में बंटी एमसीडी के हर जोन में डेंगू के मामले दर्जनों की संख्या में सामने आ रहे है, जो एक चिंता जनक विषय है. हैरानी की बात यह है कि इस बार दिल्ली के पॉश इलाको और सेंट्रल जोन जैसे क्षेत्रों में डेंगू के मामले अधिक संख्या में सामने आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें :दिल्ली: डेंगू के मामलों को देखते हुए प्रशासन ने कसी कमर

Last Updated : Oct 25, 2022, 4:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details