नई दिल्ली:प्रगति मैदान में 42वें इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर का आयोजन किया जा रहा है. इस मेले का हॉल नंबर 7 अपने आप में खास है. इसके अंदर आते ही ग्रामीण कुटीर उद्योग की झलक दिखाई देती है. इसको सरस आजीविका मेला का नाम दिया गया है. हॉल में सेल्फ हेल्प ग्रुप की योजना का लाभ उठाने वाली महिलाओं ने अपने सामान को डिस्प्ले किया है.
योजना ने बदला जीवन: सरस आजीविका मेला में अपने सामान का डिस्पले करने वाली महिलाएं कहती हैं कि सेल्फ हेल्प ग्रुप ने उनका जीवन बदल दिया. इसमें ऐसी कई महिलाएं हैं, जिनको लखपति दीदी का नाम दिया गया है. इन महिलाओं ने एक वर्ष में 1 लाख रुपए से ज्यादा का व्यापार किया है. ऐसी ही एक महिला हैं सरोज देवी जो हरियाणा की रहने वाली हैं. उन्होंने जून 2017 में SHG योजना की मदद से खुद का कारोबार शुरू किया.
इससे पहले वह खेतों में काम करके और अपनी भैसों का दूध बेच कर एक महीने में 5000 रुपए ही कमा पाती थी. इस सरस आजीविका मेला में आपको बेहद आकर्षक वस्तुएं देखने को मिलेंगी. सरोज कहतीं है कि इसमें उनके परिवार का भी पूरा सहयोग मिला. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा. दिन रात कड़ी मेहनत की और अपने व्यवसाय को खूब बढ़ाया. सरोज मोटे अनाज के खाद्य पदार्थ बनाती हैं. इसमें कई तरह की नमकीन और मिठाइयां भी शामिल है.