दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा में नए साल के जश्न पर 300 पुलिसकर्मियों की नजर, भीड़ वाले एरिया में ड्रोन से निगरानी - New Year celebrations in Noida

Noida Police alert: नए साल के जश्न के मौके पर नोएडा में 300 पुलिसकर्मियों की पूरे शहर पर नजर रहेगी. इसके साथ ही भीड़भाड़ वाली एरिया में ड्रोन से निगरानी की जाएगी.

नोएडा में नए साल के जश्न पर 300 पुलिसकर्मियों की नजर
नोएडा में नए साल के जश्न पर 300 पुलिसकर्मियों की नजर

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 26, 2023, 10:06 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:नए साल के जश्न के मौके पर शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा होगा. मॉल और प्रमुख बाजारों में पुलिसकर्मियों की तैनाती होगी. भीड़भाड़ वाली जगहों की ड्रोन से निगरानी की जाएगी. 31 दिसंबर के लिए नोएडा पुलिस ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी है. पीकर लुढ़कने वालों को पुलिस उनके खर्चे पर घर भेजेगी. इसके लिए प्राइवेट टैक्सी के इंतजाम किए गए हैं.

पुलिस के मुताबिक, ज्यादातर बार सेक्टर-18 और गार्डेन गैलेरिया मॉल में हैं. यहां पुलिस की विशेष नजर रहेगी. दोनों जगहों के साथ ही अन्य भीड़भाड़ वाली जगहों पर करीब 300 पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी. इसमें 70 से अधिक महिला पुलिसकर्मी भी मौजूद रहेंगी. सादे कपड़े में भी पुलिसबल तैनात रहेगा. पब बार व मॉल में 31 दिसंबर को करीब डेढ़ लाख लोगों के आने की संभावना है. ऐसे में पुलिस ने भी उसी स्तर से तैयारी की है. सिर्फ जीआईपी स्थित गार्डेन गैलेरिया मॉल में 25 हजार से अधिक युवक और युवतियों के आने की संभावना है.

डीसीपी ने बताया कि 31 दिसंबर की पार्टी में आने वाले लोग शराब पीकर गाड़ी नहीं चला सकेंगे. हर गाड़ी को चेक किया जाएगा.

डीसीपी नोएडा हरीश चंदर ने बताया कि इस बार नए साल के जश्न को लेकर अलग तरीके से तैयारी की गई है. मॉल के बाहर प्राइवेट कैब व एंबुलेंस की व्यवस्था कराई जाएगी. पी कर लुढकने वालों को उनके घर तक पहुंचाने की व्यवस्था होगी. किसी की तबीयत खराब होने पर एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया जाएगा. अवैध पार्किंग में खड़े वाहनों को हटाने के लिए क्रेन और फायर टेंडर की भी तैनाती होगी.

नशे में नहीं मिलेगी वाहन चलाने की अनुमति:डीसीपी ने बताया कि 31 दिसंबर की पार्टी में आने वाले लोग शराब पीकर गाड़ी नहीं चला सकेंगे. हर गाड़ी को चेक किया जाएगा. अगर चालक और उसके साथी वाहन चलाने की स्थिति में नहीं हैं तो पुलिस उनको कैब से घर भेजेगी. जो कैब से जाएगा उसे ही किराए का भुगतान करना होगा. देर रात तक पुलिस जगह-जगह अलर्ट मोड पर रहेगी. सरकारी गाइडलाइंस व सुरक्षा मानकों का पालन हर हाल में कराए जाएंगे. जिन स्थानों पर ज्यादा महिलाएं होंगी, वहां महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती ज्यादा की जाएगी.

नए साल के जश्न के मौके पर नोएडा में 300 पुलिसकर्मियों की पूरे शहर पर नजर रहेगी. इसके साथ ही भीड़भाड़ वाली एरिया में ड्रोन से निगरानी की जाएगी.

जगह-जगह बनेगी हेल्प डेस्क: डीसीपी ने बताया कि गार्डेन गैलेरिया मॉल के तीनों मंजिल पर अलग अलग तीन पुलिस हेल्प डेस्क बनाए जाएंगे. इसके अलावा डीएलएफ, सेक्टर-18, लॉजिक्स आदि में भी पुलिस हेल्प डेस्क बनाया जाएगा. वहींं, मॉल के सीसीटीवी कंट्रोल रूम में भी 31 दिसंबर की रात को एक पुलिसकर्मी को तैनात किया जाएगा. कंट्रोल रूम से पुलिसकर्मी अंदर होने वाली हर गतिविधि पर पैनी नजर रखेंगे. अगर आवश्यकता पड़ी तो एक दिन के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details