दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सिंगापुर जाएंगे सरकारी स्कूलों के 30 शिक्षक, SCERT दिल्‍ली ने किया चयन - etv bharat

स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशन एंड रिसर्च ट्रेनिंग ने 30 शिक्षकों का चयन किया है. जो 30 अगस्त से 9 सितंबर तक सिंगापुर नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन में प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे.

प्रशिक्षण के लिए सिंगापुर जाएंगे दिल्ली सरकारी स्कूलों के 30 शिक्षक, etv bharat

By

Published : Aug 11, 2019, 1:21 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली सरकार सरकारी स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई और इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार के साथ-साथ शिक्षकों को बेहतर प्रशिक्षण दिलवा रही है. इसी कड़ी में स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशन एंड रिसर्च ट्रेनिंग (एससीईआरटी) ने 30 शिक्षकों का चयन किया है.

प्रशिक्षण के लिए सिंगापुर जाएंगे दिल्ली सरकारी स्कूलों के 30 शिक्षक

जोकि 30 अगस्त से 9 सितंबर तक सिंगापुर नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन में प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे. दिल्ली के सरकारी स्कूलों की शिक्षण पद्धति को बेहतर बनाने के लिए दिल्ली सरकार भरसक प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में सरकारी स्कूलों के 30 शिक्षकों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशिक्षण देने के लिए उन्हें सिंगापुर भेजा जाएगा.

30 शिक्षकों को भेजा जाएगा सिंगापुर
बता दें कि सरकारी स्कूलों के टीचर डेवलपमेंट कोऑर्डिनेटर (टीडीएस) को एक तय अंतराल पर सिंगापुर प्रशिक्षण के लिए भेजा जाता है. इस टूर की 5वीं कड़ी में एससीईआरटी ने कुल 30 शिक्षकों को नामांकित किया गया है, जिन्हें सिंगापुर भेजा जाएगा. इस प्रोग्राम के लिए मेघा ग्रोवर को कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया गया है जिनकी अगुवाई में सभी टीडीसी सिंगापुर जाकर प्रशिक्षण ले सकेंगे.

30 अगस्त से 9 सितंबर तक चलेगा प्रशिक्षण दौरा
बता दें कि यह प्रशिक्षण दौरा 30 अगस्त से 9 सितंबर तक चलेगा. शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी निर्देश में स्पष्ट है कि 19 अगस्त तक सभी टीडीसी अपने जरूरी दस्तावेज जमा करवा दें. वहीं इस तरह के प्रशिक्षण दौरे को लेकर दिल्ली सरकार का मानना है कि इससे सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों को बेहतर शिक्षण पद्धति सीखने का मौका तो मिलेगा ही साथ ही इससे बच्चे भी इससे लाभान्वित हो सकेंगे.

बता दें कि ब्रिटेन की कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में सितंबर माह में 87 एचओएस प्रशिक्षण के लिए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details