नई दिल्ली/शिमलाःकोरोना की वजह से हर क्षेत्र प्रभावित हुआ है. कोरोना की दूसरी लहर के साथ लोगों की परेशानियां भी बढ़ गई हैं. हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है. कर्फ्यू के बीच प्रदेश भर में पब्लिक ट्रांसपोर्ट बंद है. यातायात की सुविधा के लिए केवल ट्रेन ही चल रही है, लेकिन शिमला-कालका रेल ट्रैक पर चल रही एकमात्र ट्रेन में भी यात्री सफर नहीं कर रहे हैं. 188 यात्रियों की क्षमता वाली ट्रेन में रोजाना केवल 15 से 20 यात्री ही आ रहे हैं.
ट्रेन में केवल 30 फीसदी ऑक्यूपेंसी
शिमला रेलवे स्टेशन के अधीक्षक जोगिंदर सिंह ने बताया कि शिमला-कालका रेलवे ट्रैक पर केवल एक ही ट्रेन चल रही है, लेकिन इस ट्रेन में भी नाममात्र के यात्री सफर कर रहे हैं. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रेन में 30 फीसदी यात्री आ रहे हैं. स्टेशन पर यात्रियों के आने के बाद थर्मल स्क्रीनिंग और टिकट चेक करने के बाद ही इन यात्रियों को आगे भेजा जाता है.