दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा: 182 करोड़ बकाया न देने पर सनवर्ल्ड रेजीडेंसी के 3 टावर सील - सनवर्ल्ड रेजीडेंसी प्राइवेट लिमिटेड

नोएडा प्राधिकरण ने बकाया न जमा करने पर सनवर्ल्ड रेजीडेंसी प्राइवेट लिमिटेड के तीन टावरों को सील कर दिया है. प्राधिकरण का कहना है कि सनवर्ल्ड रेजीडेंसी प्राइवेट लिमिटेड पर 182 करोड़ रुपये बकाया है, जो उसने कई बार नोटिस भेजे जान के बाद भी नहीं चुकाया. इस वजह से प्राधिकरण को यह एक्शन लेना पड़ा.

बकाया न देने पर सनवर्ल्ड रेजीडेंसी के 3 टावर सील
बकाया न देने पर सनवर्ल्ड रेजीडेंसी के 3 टावर सील

By

Published : Mar 31, 2023, 11:06 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा प्राधिकरण ने एक बड़ा एक्शन लेते हुए सनवर्ल्ड रेजीडेंसी प्राइवेट लिमिटेड का बकाया न जमा करने पर उसके तीन टावरों को सील कर दिया. प्राधिकरण का कहना है कि बकाया पैसे को जमा करने के लिए सनवर्ल्ड रेजीडेंसी को कई बार नोटिस दिया गया, पर उसने अभी तक बकाया जमा नहीं किया. प्राधिकरण की तरफ से बताया गया कि प्रॉजेक्ट में 182 करोड़ रुपये बकाया था.

नोएडा प्राधिकरण के विशेष कार्याधिकारी प्रसून द्विवेदी ने बताया कि सनवर्ल्ड रेजीडेंसी को नोएडा प्राधिकरण की तरफ से 21 नवंबर 2022 और 27 दिसंबर 2022 को नोटिस दिया गया था. जिसमें सनवर्ल्ड रेजीडेंसी सेक्टर 168 को आवंटित भूखंड के निर्माणाधीन टावर संख्या 7,8,9 के संबंध में भुगतान किए जाने की बात कही गई थी, जिस पर सनवर्ल्ड रेजीडेंसी ने अब तक भुगतान नहीं किया, जिसे देखते हुए आज तीनों ही टावर को सील किया गया है.

बकाया न देने पर सनवर्ल्ड रेजीडेंसी के 3 टावर सील

इसे भी पढ़ें:नोएडा: DM ने कहा यातायात नियमों के प्रति जागरुकता फैलाए अधिकारी

प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि प्रॉजेक्ट में बकाया देने के लिए बिल्डर को 21 नवंबर 2022 और 27 दिसंबर 2022 को नोटिस जारी किए गए थे. इसके बाद भी बिल्डर पैसा जमा नहीं कर रहा था. एसीईओ प्रभाष कुमार ने बताया कि बिल्डर को ग्रुप हउसिंग का प्लॉट नंबर-1 सेक्टर-168 में आवंटित किया गया था. इसमें टावर संख्या -7, 8, एवं 9 को सील कर दिया गया है. प्रॉजेक्ट में बिल्डर ने 10 टावर स्वीकृत करवाए हैं, जिनमें 972 फ्लैट बनने हैं. सील किए गए टावर में अभी काफी काम होना बाकी था. एसीईओ ने बताया कि बाकी बकाएदार बिल्डर प्रॉजेक्ट का भी कार्रवाई के लिए रिव्यू किया जा रहा है, जो आगे भी कार्यवाई की जायेगी.

इसे भी पढ़ें:Co-operative Election: गौतमबुद्ध नगर सहकारिता चुनाव में फिर से भाजपा का परचम, सभी 6 सीटों पर जीती

ABOUT THE AUTHOR

...view details