नई दिल्ली/अलीगढ़: जनपद अलीगढ़ में काल ने अपना डेरा डाल लिया है. जहरीली शराब के कारण अब तक 70 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच जिले के थाना क्वार्सी के चंदनिया इलाके में 3 लोगों की मौत ने लोगों को हैरान कर दिया है. जबकि, 1 की हालत गंभीर बनी हुई है. जिसे जेएन मेडिकल कालेज भर्ती में कराया गया है. माना जा रहा है कि इन लोगों की भी मौत जहरीली शराब के कारण हुई है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार जानकारी के मुताबिक, इन तीनों लोगों ने भी शराब पी थी, जिसके इनकी तबीयत बिगड़ी और फिर तीनों ने दम तोड़ दिया. फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.
इसे भी पढ़ें:दहशत का दूसरा नाम बना काला जठेड़ी, पढ़िए उसकी पूरी क्राइम कुंडली
जिला प्रशासन नहीं जारी कर रहा मौत का आंकड़ा
वहीं अलीगढ़ के जहरीली शराब के सेवन से अब तक मौतों का आंकड़ा 71 पहुंच गया है, लेकिन जिला प्रशासन पुष्टि नहीं कर रहा है. जिला प्रशासन गांव में मरने वालों का सर्वे भी नहीं करा पा रहा है. जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह आधिकारिक पुष्टि करने की बजाए पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही मौतों की संख्या बताने की बात पर अड़े हैं. देर रात तक 28 लोगों के ही मरने की आधिकारिक पुष्टि की गई है.
प्रभारी आबकारी अधिकारी की अपील
जहरीली शराब कांड की घटना को लेकर उपायुक्त आबकारी और प्रभारी आबकारी अधिकारी ओपी सिंह ने लोगों से अपील की है कि वे शराब का सरकारी ठेकों और दुकानों के अलावा अन्य किसी और जगह से खरीदी गई या मिली शराब का सेवन नहीं करें.