दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा में दो बसों की टक्कर में 3 की मौत, 13 घायल - नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में दो बसों के बीच टक्कर

ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में दो बसों के बीच भीषण टक्कर हुई है. इनमें से एक बस उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ से तो दूसरी बस मध्यप्रदेश के शिवपुरी से दिल्ली जा रही थी. इस हादसे में 3 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं 13 यात्री घायल हैं. (3 killed and 13 injured in collision between two buses in Greater Noida)

D
D

By

Published : Dec 18, 2022, 6:07 PM IST

बस हादसे में घायल यात्री

नई दिल्ली/नोएडा:ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 157 के पास मध्य प्रदेश के शिवपुरी और उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ से दिल्ली जा रही दो डबल डेकर बसों में भीषण सड़क हादसा हुआ है. (Bus accident in sector 157 of greater noida) इस सड़क हादसे में मौके पर 3 लोगों की जहां मौत हो गई, (3 died in a bus accident in Greater Noida) वहीं एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में चल रहा है. पुलिस और स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि घायलों का बेहतर इलाज किया जा रहा है, साथ ही मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है और पंचनामा की कार्रवाई की जा रही है.

बताया जा रहा है कि सभी यात्री दिल्ली में छोटा-मोटा काम करते हैं और कुछ काम की तलाश में दिल्ली जा रहे थे. इनमें से एक बस मध्यप्रदेश के शिवपुरी से दिल्ली जा रही थी और दूसरी बस प्रतापगढ़ से आनंद विहार जा रही थी. इस घटना में अस्पताल में इलाज के दौरान 3 लोगो की मृत्यु हो गयी है, घायलों में 3 को यथार्थ अस्पताल ग्रेटर नोएडा और 10 को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इस हादसे में 18 वर्षीय प्रतापगढ़ निवासी कार्तिक त्रिवेदी के साथ ही दिल्ली के करावल नगर निवासी 25 वर्षीय कामिल और मध्यप्रदेश के भिंड निवासी 30 वर्षीय शेरू की मौके पर मौत हो गई. वहीं घायलों में प्रतापगढ़ निवासी आनंद सिंह(47), और उनकी पत्नी बेनू सिंह (28) के साथ ही रायबरेली के रहने वाले 28 वर्षीय धर्मेंद्र पुत्र राधेश्याम और 15 वर्षीय रवि गंभीर रूप से घायल हैं. इनका इलाज चल रहा है.

इसके साथ ही 3 अन्य घायल और भी हैं, जिनका इलाज ग्रेटर नोएडा के यथार्थ अस्पताल में चल रहा है. इसके साथ ही प्रतापगढ़ के कुंडा निवासी मोहित, मध्यप्रदेश के शिवपुरी निवासी लक्ष्मी और भिंड निवासी पुष्पा को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.

ये भी पढ़ें:ग्रेटर नोएडा में ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आकर मासूम हुआ गंभीर रूप से घायल, इलाज के दौरान मौत

प्रतापगढ़ से डबल डेकर बस में सवार होकर आनंद विहार आने वाले आनंद का कहना है कि हादसे के समय कुछ भी समझ में नहीं आया, हम पति-पत्नी दोनों घायल हुए हैं. बस में बहुत से लोग घायल हुए हैं और मरे भी हैं.

डीसीपी ग्रेटर नोएडा अभिषेक वर्मा ने बताया कि घायलों को उपचार के लिए दो अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. मृतकों के शव का पंचनामा किया जा रहा है और उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है. मौके से दोनों गाड़ियां साइड कर यातायात को सुचारू रूप से चालू करा दिया गया है.

जिला अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर पवन कुमार ने बताया कि मृतकों के शव को मर्चरी भिजवा दिया गया है. चार घायलों को अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है और तीन लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद इमरजेंसी से छुट्टी दे दी गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details