दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबाद: लिफ्ट में फंसी बच्चियों का लाइव वीडियो, बच्चियों का डर के मारे बुरा हाल

गाजियाबाद में क्रॉसिंग रिपब्लिक इलाके की ऐसोटेक नेक्स्ट सोसाइटी की लिफ्ट में 3 बच्चियों के फंसने की खबर आई. कहा जा रहा है कि करीब 25 मिनट तक तीनों बच्चियां लिफ्ट में फंसी रहीं, वह इतनी ज्यादा डर गई थीं कि लिफ्ट से बाहर निकलने के बाद भी किसी से बात नहीं कर पा रही हैं.

लिफ्ट में फसी बच्चियों का लाइव वीडियो
लिफ्ट में फसी बच्चियों का लाइव वीडियो

By

Published : Dec 1, 2022, 11:19 AM IST

Updated : Dec 1, 2022, 11:25 AM IST

गाजियाबाद: गाजियाबाद में क्रॉसिंग रिपब्लिक इलाके की ऐसोटेक नेक्स्ट सोसाइटी के लिफ्ट में 3 बच्चियों के फंसने की खबर आई. करीब 25 मिनट तक तीनों बच्चियां लिफ्ट में फंसी रहीं, बच्चियां इतनी ज्यादा डर गई थीं कि लिफ्ट से बाहर निकलने के बाद भी किसी से बात नहीं कर पा रही हैं. इसके बाद वहां हड़कंप मच गया. हालांकि काफी देर तक किसी को पता ही नहीं था कि लिफ्ट में 3 बच्चियां फंसी हुई हैं. पता चलने पर काफी मशक्कत के बाद उनको लिफ्ट से बाहर निकाला गया.

बताया जा रहा है कि टेक्निकल खराबी की वजह से लिफ्ट रुक गई, जिसमें बच्चियां फंस गई थीं. इसका वीडियो सामने आया है, जिसमें साफ-साफ देखा जा सकता है कि बच्चियां रो रही हैं, मदद की गुहार लगा रही हैं. इसके अलावा वह हर मुमकिन कोशिश कर रही हैं कि लिफ्ट का दरवाजा खुल जाए मगर दरवाजा नहीं खुलता है. किसी तरह से जब बच्चियों को बाहर निकाला गया, उसके बाद से वह किसी से बात नहीं कर रही हैं और काफी डर गई हैं.

लिफ्ट में फंसी बच्चियों का लाइव वीडियो

ये भी पढ़ें:हथियार लेकर घूम रहे बदमाश को दिल्ली पुलिस ने दबोचा, दबदबा बनाने की थी चाहत

क्रॉसिंग रिपब्लिक थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई गई है. शिकायत में कहा गया है कि बिल्डिंग के मेंटेनेंस से जुड़े हुए जिन पदाधिकारियों की इसमें जिम्मेदारी है, वह अपनी जिम्मेदारी सही से नहीं निभा रहे हैं. इसके अलावा लिफ्ट की मेंटेनेंस करने वाली कंपनी पर भी आरोप लगाया गया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

एसपी सिटी निपुण अग्रवाल का कहना है कि मामले में जांच पड़ताल करके आगे की कार्रवाई की जाएगी. एक बार फिर लिफ्ट में बच्चों के फंसने का यह मामला सामने आने के बाद कई सवाल उठ रहे हैं. करोड़ों रुपए का मकान लेकर लोग हाईप्रोफाइल सोसाइटी में रहते हैं, लेकिन मोटी मेंटेनेंस चार्ज देने के बावजूद उनकी सेफ्टी या उनके बच्चों की सेफ्टी पर सवाल उठते रहते हैं. इसके पहले भी गाजियाबाद की हाई प्रोफाइल सोसाइटीज में इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Dec 1, 2022, 11:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details