नई दिल्ली: दिल्ली के राजघाट स्थित रिंग रोड पर सोमवार को हुए रोड रेज की घटना के आरोपियों को पुलिस ने यूपी के गाज़ियाबाद से गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों ने सोमवार देर रात दो लोगों में बीच बचाव करने गए युवक कृष्णा के गर्दन पर चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी थी. उसके बाद आरोपी फरार हो गए थे. पुलिस ने मामला दर्ज कर स्कार्पियो के नम्बर प्लेट से तीन आरोपियों की पड़ताल शुरू कर दी थी.
क्या था मामला: सोमवार रात करीब 11 बजे कृष्णा और उसका दोस्त कन्हैया स्कूटी पर सवार होकर राजघाट लालबत्ती पार करके आईटीओ की तरफ से गुजर रहे थे, रोड के बाईं तरफ स्कार्पियो सवार तीन लोग एक ओला ड्राई ड्राईवर से नोक झोंक कर रहे थे. इन दोनों स्कूटी सवार लड़कों ने उनसे लड़ाई का कारण जानने की कोशिश की, फिर स्कार्पियो सवार लोगों ने इनसे मामला पूछने को लेकर झगड़ा किया. इसी बीच स्कार्पियो सवार तीनों युवकों में से एक ने स्कार्पियो में रखे चाकू से कृष्णा ने गर्दन पर जोरदार हमला कर दिया.
कृष्णा के गर्दन पर गहरा घाव बन गया और तेजी से खून निकलने लगा. ये देख तीनों मौके से फरार हो गए. इस बीच कृष्णा के दोस्त कन्हैया ने ऑटो से घायल कृष्णा को लोक नायक जय प्रकाश हॉस्पिटल में भर्ती करवाया. अस्पताल में इलाज के दौरान कृष्णा की मौत हो गई. घटना की जानकारी पुलिस को मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू की और स्कार्पियो के नम्बर से गाड़ी मालिक का एड्रेस निकाल आरोपी सतेंद्र चौहान (42), रवि गोस्वामी (20) और तरेश शालीवान (44) को यूपी के गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया.