दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Gang Busted: 16 मोबाइल के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार - एंटी स्नैचिंग सेल टीम

दिल्ली की एंटी स्नैचिंग सेल ने मोबाइल स्नैचिंग गिरोह का पर्दाफाश कर तीन आरोपियों को दबोचा है. आरोपियों में वह व्यक्ति भी शामिल था, जो चोरी का सामान खरीदता था. इनकी पहचान सनी मिश्रा, अरविंद कुमार और रिसीवर एसके नासिर के रूप में हुई है. तीनों दिल्ली के शाहपुर जाट गांव के निवासी हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 30, 2023, 8:59 AM IST

Updated : Mar 30, 2023, 2:12 PM IST

16 मोबाइल के साथ एक रिसीवर समेत तीन आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली:दक्षिण पश्चिम दिल्ली जिला की एंटी स्नैचिंग सेल ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो दिल्ली में मोबाइल फोन चोरी करता था और एक रिसीवर के जरिए उसमें कुछ बदलाव करके दिल्ली से बाहर बेंचा करता था. इस मामले में एंटी स्नैचिंग सेल ने एक रिसीवर सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से 16 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं.

दक्षिण पश्चिम जिले के डीसीपी मनोज सी ने बताया कि हाल ही के दिनों में दक्षिण-पश्चिम जिले के घरों में चोरी की बढ़ती वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर एंटी स्नैचिंग सेल की टीम को काम सौंपा गया था. एसीपी देवेंद्र कुमार सिंह ने एंटी स्नैचिंग सेल इंस्पेक्टर मुकेश कुमार की देखरेख में टीम का गठन किया. जांच के दौरान टीम को एक घर में चोरी करने वाले चोरों के बारे में गुप्त सूचना प्राप्त हुई. जिस पर अमल करते हुए जाल बिछाया गया और 2 चोर सनी मिश्रा और अरविंद कुमार को पकड़ा गया.

दोनों आरोपी आरकेपुरम इलाके में चोरी का मोबाइल फोन बेचने के लिए आए थे. सनी और अरविंद की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 8 महंगे मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. दोनों आरोपियों से लंबी पूछताछ की गई और उन्होंने खुलासा किया कि चोरी के मोबाइल शाहपुर जट गांव दिल्ली के रहने वाले एक नासिर नाम के व्यक्ति को बेचे थे, जो शाहपुर जाट गांव में मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान भी चलाता है. बाद में मोबाइल रिसीवर एसके नासिर अली को भी गिरफ्तार कर लिया गया, जो मूल रूप से पश्चिम बंगाल का रहने वाला है. उसकी निशानदेही पर 8 अन्य मोबाइल बरामद किए गए हैं. पूछताछ में पता चला कि दोनों चोर नशे के आदी हैं और आदतन चोर हैं. नशे की जरूरतों को पूरा करने के लिए मोबाइल फोन चोरी करते थे.

ये भी पढ़ें:नाबालिग से छेड़छाड़ के दो आरोपियों को जिला न्यायालय ने माना दोषी, कारावास के साथ लगाया अर्थदंड

Last Updated : Mar 30, 2023, 2:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details