नई दिल्ली/गाजियाबाद:आगामी रविवार यानि की 15 अक्टूबर से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो रही है. वहीं 14 अक्टूबर को सूर्य ग्रहण भी है. वर्ष 2023 में लगने वाला यह दूसरा सूर्य ग्रहण है. इससे पहले अप्रैल 2023 में सूर्य ग्रहण लगा था. शनिवार को पड़ रहे सूर्य ग्रहण को लेकर लोग असमंजस में हैं कि यह भारत में दिखेगा या नहीं.
ज्योतिषाचार्य शिवकुमार शर्मा ने बताय़ा कि भारत में यह ग्रहण किसी भी स्थान पर यह ग्रहण दिखाई नहीं देगा. इससे भारत में किसी भी प्रकार के सूतक-दोष आदि मान्य नहीं होंगे. इस ग्रहण को अर्जेन्टीना, अरूबा, बहामास, ब्राजील, कनाड़ा, चिली, कोलम्बिया, कोस्टारिका, क्यूबा, डोमिनिका, एक्वाडोर, ग्रीनलैंड, ग्वाटेमाला, गुयाना, हेती, मैक्सिको, पनामा, पेरु, वेनेजुएला आदि देशों में देखा जा सकेगा.
उन्होंने कहा कि जिस समय सूर्य ग्रहण लग रहा है उस वक्त भारत में रात होती है. ऐसे में इस सूर्य ग्रहण का भारत में किसी प्रकार का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. इसलिए लोगों को इस सूर्य ग्रहण को लेकर उपाय, पूजा अर्चना आदि करने की जरूरत नहीं है और बिना किसी परेशानी से 15 अक्टूबर से नवरात्रि में पूजा आरंभ कर सकते हैं