नई दिल्ली:दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को दिल्ली में 29 और दुकानों व व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को 24 घंटे खोलने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. मुख्यमंत्री ने जिन 29 दुकानों को 24 घंटे संचालन की अनुमति दी है, उनमें शॉप, रेस्टोरेंट, रिटेल ट्रेड या बिजनेस और कॉमर्शियल कैटेगरी के प्रतिष्ठान शामिल हैं. सीएम केजरीवाल से मंजूरी मिलने के बाद इस प्रस्ताव को अब अप्रूवल के लिए उपराज्यपाल के पास भेजा गया है.
इन दुकानों व व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को 24 घंटे संचालन की अनुमति देने के पीछे मुख्य उद्देश्य दिल्ली की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के साथ ही रोजगार के अधिक अवसर पैदा करना है. इससे नाइट लाइफ को भी बढ़ावा मिलेगा. दिल्ली के श्रम मंत्रालय ने प्राप्त आवेदनों की जांच के उपरांत एक प्रस्ताव बनाकर गुरुवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के समक्ष रखा, जिसे सीएम ने मंजूरी दे दी है. इसमें शॉप, रेस्टोरेंट, रिटेल ट्रेड या बिजनेस और कॉमर्शियल कटेगरी की दुकानें शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: दिल्ली के मेडिकल कॉलेज में नए कोर्सेज किए गए शामिल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने दी मंजूरी
इस विकास से व्यवसायों और उपभोक्ताओं दोनों पर समान रूप से सकारात्मक प्रभाव पड़ने की उम्मीद है. अब व्यापारियों को ज्यादा समय तक सेवा प्रदान करने की अनुमित मिलने से लोगों को भी सुविधा मिलेगी और वे 24 घंटे आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं का उपयोग कर पाएंगे. दूसरी तरफ, सीएम अरविंद केजरीवाल की दखल के बाद अब दिल्ली सरकार में इंस्पेक्टर राज पूरी तरह से खत्म हो गया है और आवेदन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी गई है. यानी अब व्यापारियों को सरकारी कार्यालयों में जाने की जरूरत नहीं है, उनके आवेदन जमा होने के चार सप्ताह के अंदर ही सत्यापन कार्य पूरा हो जाएगा.
35 लोगों ने किया था ऑनलाइनआवेदन
दिल्ली शॉप एंड इस्टेब्लिशमेंट्स एक्ट 1954 के तहत दिल्ली के श्रम मंत्रालय के पास 24 घंटे दुकानों का संचालन करने के इच्छुक 35 लोगों ने ऑनलाइन आवेदन किया था. श्रम मंत्रालय की ओर से प्राप्त आवेदन पत्रों और दस्तावेजों की बारीकी से जांच की गई. इसमें पाया गया कि 35 आवेदनों में से 3 आवेदन अधूरे थे और जांच के दौरान उनमें दी गई जानकारी भी गलत पाई गई. इस आधार पर इन तीनों आवेदनों को होल्ड कर दिया गया. इसी तरह, 35 में से 3 आवेदन डुप्लीकेट पाए गए. यानी एक ही आवेदनकर्ता ने दो बार आवेदन कर दिया था. जांच के उपरांत उसका एक आवेदन रद्द कर दिया गया.