दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सरकारी बंगले की मरम्मत पर 29 करोड़ का खर्च, दिल्ली बीजेपी ने साधा केजरीवाल पर निशाना - bjp targets kejriwal

Arvind Kejriwal Bungalow Row: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी बंगले की मरम्मत पर 29 करोड़ खर्च हुआ है. यह खुलासा आरटीआई से हुआ है. अब बीजेपी इसको लेकर आम आदमी पार्टी पर हमलावर है.

दिल्ली बीजेपी ने साधा केजरीवाल पर निशाना
दिल्ली बीजेपी ने साधा केजरीवाल पर निशाना

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 9, 2024, 10:08 PM IST

दिल्ली बीजेपी ने साधा केजरीवाल पर निशाना

नई दिल्ली: दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार लगातार भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरती नजर आ रही है. ताजा मामला मुख्यमंत्री केजरीवाल के सरकारी आवास से जुड़ा है. जहां आरटीआई से एक बड़ा खुलासा हुआ है. इसके बाद बीजेपी लगातार आम आदमी पार्टी पर हमलावर है. दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि सीएम केजरीवाल ने दिल्ली के सरकारी खजाने को लूटने की सारी हदें पार कर दी. उन्होंने अपने सरकारी निवास पर 2015 से 2022 के बीच सिविल कार्य पर 29 करोड़ 56 लाख रुपए खर्च कर डाले.

बिधूड़ी ने बताया कि एक आरटीआई के जरिए जानकारी मिली, उसमें दिल्ली के लोक निर्माण विभाग ने खुद स्वीकार किया है कि केजरीवाल के सरकारी निवास पर सिविल कार्य पर ही इतनी बड़ी राशि खर्च की गई. आरटीआई में दो सवाल पूछे गए थे. पहले सवाल में यह पूछा गया था कि 2015 से 2022 के बीच मुख्यमंत्री के सरकारी निवास पर सिविल वर्क्स, प्लंबिंग, इलेक्ट्रिकल, सीवेज और कारपेंटर के काम पर कुल कितना खर्च किया गया. इसके जवाब में लोक निर्माण विभाग ने बताया है कि केवल सिविल वर्क पर 29 करोड़, 56 लाख 35 हजार 74 रुपए खर्च किए गए हैं.

बीजेपी नेता ने कहा कि इसमें बाकी और जगहों के खर्च का कोई हिसाब नहीं दिया गया. जाहिर है कि बाकी जगहों पर अलग राशि खर्च की गई होगी. उन्होंने बताया कि आरटीआई में कांट्रेक्टरों के नाम भी पूछे गए थे, जिसमें बताया गया कि चार कांट्रेक्टरों को यह राशि दी गई. वहीं, वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि आम आदमी का मुखौटा पहनकर धोखा देने वाले केजरीवाल की असलियत सबके सामने है. उन्होंने अपने सरकारी निवास पर 180 करोड़ रुपए खर्च कर उसे राजमहल का रूप दिया. अब दिल्ली की जनता केजरीवाल को माफ नहीं करेगी.

दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति गंभीर:दिल्ली में प्रदूषण की गंभीर स्थिति लंबे समय से बनी है. तमाम इंतजाम और प्रयासों के बावजूद प्रदूषण की स्थिति संतोषजनक नहीं है. वहीं, विरोधी पार्टियों द्वारा लगातार पार्टी पर प्रदूषण को लेकर हमला बोला जा रहा है. इसी कड़ी में बीजेपी नेता बिधूड़ी ने आप सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदूषण की वजह से दिल्ली के 60% लोग राजधानी छोड़ना चाहते हैं. प्रदूषण को रोकने के लिए केजरीवाल सरकार को जो कदम उठाने चाहिए थे, वह उन्होंने नहीं उठाई.

निगम की AAP सरकार पर बड़ा हमला:निगम में नेता प्रतिपक्ष राजा इकबाल सिंह ने दिल्ली की चरमराई सफाई व्यवस्था को लेकर आप सरकार पर हमला बोला. राजा इकबाल ने कहा कि आप पार्टी दिल्ली की जनता से 1 जनवरी 2024 तक कूड़े के पहाड़ों को खत्म करने के वादे के साथ निगम की सत्ता पर काबिज हुई थी. किंतु आज उस तारीख को बीते कई दिन हो गए हैं, लेकिन यहां की सफाई व्यवस्था बुरी तरह से फेल है. लैंडफिल साइटों पर कूड़ा बढ़ गया है. मुख्यमंत्री ने कहा था कि सफाई के लिए निगम की अतिरिक्त 850 करोड़ रुपए का फंड जारी करेंगे, लेकिन उसका भी कोई अता पता नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details