नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बुधवार को कोरोना के 272 नए मामले सामने आए और एक मरीज की मौत हो गई. मरीज की मौत का प्राथमिक कारण कोरोना पाया गया है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 688 मरीज ठीक हुए. जबकि, संक्रमण दर 8.39 प्रतिशत रही. 3241 लोगों ने कोरोना की जांच कराई. इसके साथ ही सक्रिय मरीजों की संख्या भी घटकर 1971 रह गई है.
बताया जा रहा है कि 1532 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. कोरोना संक्रमित 167 और पांच कोरोना के संदिग्ध मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. 71 मरीज आईसीयू, 54 ऑक्सीजन सपोर्ट पर और 10 मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं. कोरोना संक्रमित मरीजों में से 126 मरीज दिल्ली के और 41 मरीज दिल्ली से बाहर के हैं. 172 मरीजों के अस्पतालों में भर्ती होने की वजह से कोरोना आरक्षित कुल सात हजार 976 बेड में से अब सात हजार 804 बेड खाली हैं.