नई दिल्ली:दिल्ली के मुंडका इलाके में शुक्रवार शाम एक चार मंजिला बिल्डिंग में आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि 27 लोगों की जिंदगी चली गई और 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां सबका इलाज चल रहा है.
मुंडका इलाके में बिल्डिंग के भीतर लगी आग से बचने के लिए अंदर फंसे लोग इधर-उधर भाग रहे थे. कुछ लोगों को क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया तो कुछ ने बिल्डिंग से कूदकर अपनी जान बचाने की कोशिश की. लेकिन इसके बावजूद आग में फंसे 27 लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. उनका उपचार संजय गांधी अस्पताल में चल रहा है. इस घटना में 100 से ज्यादा लोगों का रेस्क्यू किया गया है. हालांकि आग लगने की घटना जैसे ही पता चली दमकल की 27 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं थीं. फिलहाल आग पर काबू पाया जा चुका है.
वहीं इस बाबत मामला दर्ज कर दफ्तर के मालिक हरीश गोयल और वरुण गोयल को पुलिस ने पूछताछ के लिए पहले हिरासत में लिया उसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली पुलिस ने वरुण गोयल और सतीश गोयल को गैर इरादतन हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है. जबकि बिल्डिंग के मालिक मनीष लाकड़ा के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.
बाहरी जिला डीसीपी समीर शर्मा के अनुसार "शाम 4.45 बजे मुंडका थाना पुलिस को एक दफ्तर में आग लगने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही मेट्रो पिलर 545 के पास पुलिस टीम पहुंची जहां एक चार मंजिला इमारत में आग लगी थी. यह आग पहली मंजिल पर बने एक दफ्तर से शुरू हुई थी. पुलिस एवं दमकल विभाग ने बिल्डिंग में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने का भरपूर प्रयास किया. इसके लिए बिल्डिंग के शीशों को तोड़ा गया और वहां से लोगों को बाहर निकाला गया. इस दौरान कुछ लोगों ने बिल्डिंग से नीचे छलांग भी लगा दी. पुलिस में 12 घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया." वहीं दिल्ली फायर ब्रिगेड सेवा के उप मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुनील चौधरी ने कहा कि "कुछ लोग जान बचाने के लिए इमारत से कूद गए, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक फायर कर्मचारी ने कहा कि तकरीबन 300-350 लोगों को बाहर निकाला है."
वहीं इस मुंडका आग को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर दुख जताया है. उन्होंने लिखा है कि, "इस दुखद घटना के बारे में जानकर स्तब्ध और आहत हूं. मैं लगातार वरिष्ठ अधिकारियों के संपर्क में हूं. हमारे बहादुर दमकलकर्मी आग पर काबू पाने और लोगों की जान बचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. भगवान सब का भला करे."
वहीं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी इस घटना पर दुख जताया है, उन्होंने ट्वीट कर लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की है, "दिल्ली में मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास एक इमारत में हुए भीषण आग हादसे से व्यथित हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं है. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंडका अग्निकांड पर ट्वीट कर दुख जताया है, "दिल्ली में भीषण आग के कारण लोगों की मौत से बेहद दुखी हूं. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ है. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.