नई दिल्ली: विज्ञान भवन में भगवान महावीर निर्वाण महोत्सव समिति द्वारा प्रटटाचार्य श्री 108 सुनील सागर जी महाराज ससंघ और राष्ट्रगुरु परंपराचार्य श्री 108 पर्घसागर जी मुनिराज संसघ के पावन सानिध्य में भव्य शंखनाद के साथ हज़ारों लोगों ने घंटी बजाकर समारोह की शुरुआत की गई. इस आयोजन में आपार जैन समुदाय के लोगों के साथ दिल्ली एनसीआर से हजारों की संख्या में जैन धर्म के अनुनायी भगवान महावीर के निर्वाण महामहोत्सव के 2550वें आयोजन में शामिल हुए.
मंच पर जगतमुनि श्री का आशीर्वाद लेने आध्यात्मिक गुरु और आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्रीश्री रवि शंकर जी के साथ-साथ केंद्रीय मंत्री वीके सिंह, विजय सांपला, नरेंद्र सिंह तोमर, सांसद मनोज तिवारी व कई विधायक मौजूद रहे. इस अवसर पर परमार्थ निकेतन के चिदानंद स्वामी, सुरेंद्र कीर्ति विद्यानंद गुरुकल ने जैन धर्म की खूबियों को लेकर अपने विचार व्यक्त किये.
ये भी पढ़ें:New Course In IGNOU: इग्नू ने लॉंच किया MA हिन्दू स्टडीज कोर्स, जानें कब से होगा एडमिशन
अनुसूचित जनजाति आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय सांपला ने कहा कि शुद्ध आचार विचार और शाकाहार के सिद्धांत को जन-जन तक पहुंचाकर हम प्रत्येक मनुष्य के जीवन को कल्याणकारी मार्ग तक पहुंचा सकते हैं. एनडीएमसी के वाइस चेयरमैन सतीश उपाध्याय ने युवा समाज को भगवान महावीर स्वामी के दिखाए रास्ते पर चलते हुए जीवन के हर मोड़ पर सत्य और अहिंसा का मार्ग कभी न छोड़ने का आह्वान किया.
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि अगर हम समाज के हर वर्ग का विकास करना चाहते है. देश के जन-जन को सत्य और अहिंसा का पाठ पढ़ाना चाहते हैं तो हमें भगवान महावीर स्वामी जी के जीवन को समझना होगा. उनके बताए रास्ते पर चलना होगा. तभी हम अपने लक्ष्य तक पहुंच सकते हैं और विश्व को शांति का संदेश दे सकेंगे.
भाजपा नेता जटिया ने कहा कि आज भी अगर हम भगवान महावीर स्वामी के बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लें तो जीवन में कभी भी हम अपनी डगर से नहीं भटकेंगे. दिल्ली प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और पूर्वी दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि भगवान महावीर ने भारतीय धर्म, दर्शन और संस्कृति के विकास में अभूतपूर्व योगदान दिया. दूसरों के कल्याण के साथ साथ खुद भी संसार से ऊपर उठकर आत्मकल्याण करने की कला सिखाई.
भाजपा नेता और दिल्ली नगर निगम में मनोनीत सदस्य मनोज जैन ने कहा कि सत्य, अहिंसा हमारा परम धर्म है. महावीर स्वामी जैसा महानायक पाना जैन धर्म की शान है. हमें प्रसन्नता है कि आज आयोजित शंखनाद समारोह का आयोजन पूर्ण रूप से सफल रहा. विज्ञान भवन में आयोजित इस शंखनाद समारोह में हर आयु वर्ग के मुनि भक्त दिल्ली के दूर दराज क्षेत्रों से शमिल हुए. ऑडिटोरियम में हुए इस समारोह के सफ़ल आयोजन में विशाल जैन, सारिका जैन, अतुल जैन आदि का विशेष योगदान रहा. दिल्ली सहित एनसीआर से भारी संख्या में महिलाएं, बच्चे और बुजुर्गों ने इस धार्मिक उत्सव का श्रद्धापूर्वक आनन्द उठाया.
ये भी पढ़ें:Free Electricity in Delhi: दिल्ली वालों को मुफ्त बिजली मिलती रहेगी, कैबिनेट ने लगाई मुहर