दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली: कोरोना नियमों के उल्लघंन पर काटा गया 2964 लोगों का चालान - दिल्ली में मास्क पर चालान

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लोगों की सुरक्षा को लेकर जारी डीडीएमए की गाइडलाइन्स उल्लंघन मामले में आज देर शाम तक 2964 लोगों का चालान काटा गया.

2609 challan for not wearing mask in Delhi
दिल्ली में मास्क पर चालान

By

Published : May 10, 2021, 10:31 PM IST

नई दिल्ली:लोगों की सुरक्षा और कोरोना से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिन्ग का पालन करना और मास्क पहनना अनिवार्य है. इसका उल्लंघन करते पाये जाने पर चालान काटा जा सकता है. इसी जांच क्रम में आज देर शाम तक जारी आंकड़ों के अनुसार 2964 लोगों का चालान काटा गया.

पढ़ें- दिल्ली: 20 फीसदी से नीचे आई कोरोना संक्रमण दर, 24 घंटे में 319 की मौत

देर शाम तक जारी हुए पुलिस के आंकड़ों के अनुसार आज किये गए कुल चालानों की संख्या 2964 रही. जिसमे मास्क ना पहनने पर 2609 लोगों का चालान काटा गया. मास्क ना पहनने के मामले में टोटल 618466 चालान काटे जा चुके हैं. वहीं थूकने पर आज 3 चालान हुए, जबकि कुल 3753 और सोशल डिटनसिंग के उल्लंघन मामले में आज देर शाम तक 352 लोगों को चालान किया गया. इस मामले में कुल 42876 चालान काटे गए जा चुके हैं.

आज देर शाम तक जारी हुए आंकड़ों के अनुसार टोटल 665075 लोगों का चालान काटा जा चुका है. वहीं 419 जरूरतमंद लोगों के बीच मास्क बांटा गया, जबकि टोटल 446629 जरूरतमंद लोगों के बीच मास्क बांटा जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details