नई दिल्ली: दिल्ली सरकार की तरफ से जारी हेल्थ बुलेटिन के आंकड़ों को मानें, तो दिल्ली में कोरोना संक्रमण फिर से भयावह रूप लेता जा रहा है. आज सामने आए आंकड़े ने दिल्ली में कोरोना का बीते 60 दिनों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. वहीं सक्रिय मरीजों की संख्या भी डेढ़ महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है, जबकि कोरोना कंटेंमेंट जोन्स की संख्या 894 हो गई है, यह दिल्ली में कोरोना के हॉट स्पॉट्स की अब तक की सबसे बड़ी संख्या है.
दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर हुई 8.7 फीसदी रिकवरी दर घटकर 88.31 प्रतिशत
बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली में 2509 नए मामले सामने आए हैं. इससे पहले 3 जुलाई को 2520 केस सामने आए थे. आज की इस बढ़ोतरी से दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 1,79,569 हो गया है. हालांकि इनमें से 1,58,586 लोग अब तक कोरोना को मात दे चुके हैं. बीते 24 घंटे के दौरान ही 1858 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. लेकिन रिकवरी दर में आज फिर कमी आई है और अब यह 88.31 फीसदी पर पहुंच गई है.
दिल्ली कोरोना हेल्थ बुलेटिन अब तक 4481 की मौत
दिल्ली में लगातार बड़ी संख्या में लोग कोरोना के कारण जान भी गंवा रहे हैं. लगातार दो दिन हुई 18 मौत के बाद बीते 24 घंटे में कोरोना कारण 19 मरीजों को जान गंवानी पड़ी थी. कोरोना के कारण होने वाली मौतों में आज हुई बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना से हुई मौत का कुल आंकड़ा 4481 पर पहुंच गया है. वहीं, कोरोना के कारण हो रही मौत की दर दिल्ली में अब 2.49 फीसदी हो गई है.
सक्रिय मरीज डेढ़ महीने में सबसे ज्यादा
दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीजों की बात करें, तो यह संख्या अब बढ़कर 16,502 हो गई है. यह बीते 45 दिनों का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इससे पहले 18 जुलाई को सक्रिय मरीजों की संख्या 16,711 थी. आज हुई बढ़ोतरी से सक्रिय मरीजों की दर बढ़कर 9.18 फीसदी हो गई है. यह बीते करीब दो महीने में दिल्ली में सक्रिय मरीजों की सबसे बड़ी दर है. इनमें से 8407 मरीज अभी अपने घरों पर ही होम आइसोलेशन में हैं.