नई दिल्ली :सीमा सुरक्षा बल बीएसएफ के जवानों ने पंजाब के फाजिल्का जिले में तस्करी की कोशिश को नाकाम करते हुए भारी मात्रा में वर्जित मादक पदार्थो और हथियार सहित गोला-बारूदों की खेप को बरामद किया है. जिसे तस्करों ने ड्रोन की सहायता से पाकिस्तान की तरफ से (sent from Pakistan)सीमा पार भेजा था.
बीएसएफ के जवानों को मिली कामयाबी :दिल्ली मुख्यालय से बीएसएफ प्रवक्ता के अनुसार, 3 दिसंबर की सुबह 5 बजे के करीब फाजिल्का जिला स्थित चूड़ीवाला चुस्ती गांव में बॉर्डर पर तैनात जवानों को पाकिस्तान की तरफ से भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहे उड़ने वाली किसी चीज की बजिंग साउंड सुनाई पड़ी. जिस पर कार्रवाई करते हुए बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन पर फायरिंग की और फिर इलाके का घेराव कर स्थानीय पुलिस और अन्य एजेंसीज को सूचित किया. इसके बाद बीएसएफ की टीम ड्रोन की आवाज का पीछा करते हुए चूड़ीवाला चुस्ती गांव के नजदीक एक खेत मे पहुंची और फिर से ड्रोन पर फायरिंग की. इस दौरान उन्होंने वहां पर 3-4 संदिग्धों की गतिविधियों को भी देखा. जिसके बाद बीएसएफ की टीम ने उन्हें चेतावनी देते हुए उनकी तरफ फायरिंग की लेकिन वे वहां से भाग निकले.
ये भी पढ़ें : -एआईयूडीएफ प्रमुख के बिगड़े बोल, हिंदू पुरुष अवैध संबंध बनाने के लिए देर से शादी करते हैं