नई दिल्ली: देशभर में कोरोना वायरस का असर देखने को मिल रहा है. दिल्ली में ऐसे मरीज जो सर्दी, खांसी और बुखार से संक्रमित हैं उनकी लगातार टेस्टिंग की जा रही है. ऐसे में दिल्ली के 25 अस्पतालों को कोरोना वायरस की टेस्टिंग के लिए उपयोग में लाया जा रहा है जिसमें पांच प्राइवेट अस्पताल भी शामिल हैं.
एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन या अन्य स्थानों के मरीज इन अस्पतालों में पहुंच रहे हैं. बता दें कि जिस तरह कोरोना वायरस के केस दिल्ली में बढ़ रहे हैं, उसके बाद दिल्ली सरकार ने इसे महामारी भी घोषित कर दिया है.
साथ ही दिल्ली में आईपीएल मैच को भी स्थगित कर दिया गया है. सभी अस्पतालों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं कि सभी अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड बनाये जाएं. जिससे कि संक्रमित होने पर तत्काल से उन्हें आइसोलेट किया जाए. इससे न केवल मरीजों का उपचार हो सकेगा बल्कि अन्य लोग चपेट में आने से बच जाएंगे.