दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कोहरे की वजह से राजधानी आने वाली 24 ट्रेनें प्रभावित, 6 घंटे तक की देरी से चल रहीं

24 trains affected due to fog: राजधानी दिल्ली की तरफ आने वाली 24 ट्रेनें कोहरे की वजह से 1 से 6 घंटे तक की देरी से चल रहीं हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 11, 2024, 10:20 AM IST

नई दिल्ली: कड़ाके की ठंड और कोहरे के कारण देश के विभिन्न राज्यों से दिल्ली की ओर आने वाली 24 ट्रेनें प्रभावित हैं. इन ट्रेनों का संचालन 1 से 6 घंटे तक की देरी से हो रहा है. ट्रेनों के देरी से चलने के कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जब तक कोहरा पड़ेगा तब तक यह स्थिति बनी रहेगी और यात्रियों को परेशान होना पड़ेगा.

उत्तर रेलवे की ओर से जारी की गई नोटिस में बताया गया है कि गुरुवार को विभिन्न स्थानों से दिल्ली की ओर आने वाली 24 ट्रेनें कोहरे के कारण देरी से चल रही हैं. एक्सप्रेस ट्रेनों के साथ राजधानी ट्रेनें भी घंटों की देरी से चल रही हैं. भुवनेश्वर नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 2 घंटे 45 मिनट, डिब्रूगढ़ नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 1 घंटे, बेंगलुरु नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 1 घंटे, डिब्रूगढ़ नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 1 घंटे की देरी से चल रही हैं.

ये भी पढ़ें: मौसम विज्ञान विभाग ने बताया अभी और कितने दिन जारी रहेगी ठंड व कोहरा

वहीं, सिकंदराबाद निजामुद्दीन एक्सप्रेस ढाई घंटे, भुवनेश्वर नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस डेढ़ घंटे, अजमेर कटरा पूजा एक्सप्रेस 6 घंटे, पुरी नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस सवा एक घंटे, डिब्रू कटिहार अमृतसर एक्सप्रेस 4 घंटे, सहरसा नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस 3:15 घंटे, रीवा आनंद विहार एक्सप्रेस 1 घंटे, प्रयागराज नई दिल्ली एक्सप्रेस 1:15 घंटे, आजमगढ़ दिल्ली कैफियत एक्सप्रेस 4 घंटे और भागलपुर आनंद विहार एक्सप्रेस 1 घंटे विलंब से टल रही हैं.

इसके साथ ही राजेंद्र नगर नई दिल्ली एक्सप्रेस 1:15 घंटे, अंबेडकर नगर कटरा एक्सप्रेस 3 घंटे, मां बली देवी धाम प्रतापगढ़ दिल्ली जंक्शन 1 घंटे ,चेन्नई नई दिल्ली जीटी एक्सप्रेस 2:15 घंटे, चेन्नई नई दिल्ली एक्सप्रेस 1 घंटे, हैदराबाद नई दिल्ली एक्सप्रेस डेढ़ घंटे, कामाख्या दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल 4 घंटे, फिरोजपुर एक्सप्रेस 4:30 घंटे, मानिकपुर निजामुद्दीन एक्सप्रेस 2:15 घंटे, इस्लामपुर नई दिल्ली मगध एक्सप्रेस 1 घंटे की देरी से चल रही है.

इस वजह से प्रभावित हो रही ट्रेनें :
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार के मुताबिक कोहरे में कम दृश्यता होने के कारण ट्रेन के लोको पायलट को सिग्नल नहीं दिखाई देता है. ऐसे में लोको पायलट को ट्रेन धीमी चलानी होती है. जिससे हादसा न हो. इस कारण से ट्रेनें लेट हो जाती हैं.

ये भी पढ़ें: दिल्ली एनसीआर में ठंड की ठिठुरन जारी, अभी और गिरेगा पारा, प्रदूषण से मिली थोड़ी राहत

ABOUT THE AUTHOR

...view details