दिल्ली

delhi

By

Published : Jan 14, 2020, 8:37 PM IST

ETV Bharat / state

AAP Candidates List: 24 नए चेहरों के साथ चुनाव मैदान में उतरे केजरीवाल

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के लिए आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों के लिए प्रत्याशियों का नाम का ऐलान कर दिया है. साथ ही इस बार आम आदमी पार्टी ने 24 नए चेहरों को मौका दिया है.

AAP Candidates List
आम आदमी पार्टी ने जारी किया लिस्ट

नई दिल्ली: विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के पहले दिन देर शाम आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों के लिए प्रत्याशियों का नाम का ऐलान कर बढ़त बना ली है.

आम आदमी पार्टी ने जारी किया लिस्ट

बीजेपी और कांग्रेस अभी प्रत्याशियों के नाम भी तय नहीं कर पाई और आम आदमी पार्टी ने अपने मौजूदा विधायकों में से 15 विधायकों का टिकट काटते हुए, वहां नए लोगों को टिकट जारी किया है. इनके अलावा जिन 9 विधायकों की सदस्यता रद्द होने के चलते सीटें खाली पड़ी थी. वहां भी नए चेहरे को पार्टी ने मैदान में उतारा है.

लोकसभा चुनाव लड़ चुके 3 AAP नेताओं को मिला टिकट
विधानसभा चुनाव के लिए 3 उन आम आदमी पार्टी के नेताओं को भी पार्टी ने टिकट दिया है, जो मई में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में लड़े थे. इनमें राघव चड्ढा, अतिशी और दिलीप पांडे के नाम शामिल हैं.

लाल बहादुर शास्त्री के पोते का भी कटा टिकट
द्वारका विधानसभा से विधायक रहे आदर्श शास्त्री जो कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पोते हैं, इनका टिकट काटकर कांग्रेसी नेता विनय मिश्रा को आम आदमी पार्टी ने टिकट दिया है. इसके अलावा तिमारपुर से मौजूदा विधायक पंकज पुष्कर का टिकट काटकर दिलीप पांडे को उम्मीदवार बनाया गया है.

इन विधायकों का कटा टिकट और इन्हें मिला
बवाना से मौजूदा विधायक रामचंद्र का टिकट काटकर जय भगवान उपकार को उम्मीदवार बनाया गया है. मुंडका से सुखबीर दलाल का टिकट काटकर धर्मपाल लाकड़ा को पार्टी ने टिकट दिया है. पटेल नगर से हजारीलाल चौहान का टिकट काटकर राजकुमार आनंद को उम्मीदवार बनाया गया है. हरी नगर से जगदीप सिंह जो कि विधानसभा में चीफ व्हिप थे, इनका टिकट काटकर राजकुमारी ढिल्लों को उम्मीदवार बनाया है. दिल्ली कैंट से कमांडो सुरेंद्र का टिकट काटकर वीरेंद्र सिंह कादयान को टिकट दिया गया है. राजेंद्र नगर से विजेंद्र का टिकट काटकर राघव चड्ढा को उम्मीदवार बनाया गया है.

कालकाजी से अवतार सिंह का टिकट काटकर आतिशी को उम्मीदवार बनाया गया है. बदरपुर से नारायण दत्त शर्मा का टिकट काटकर राम सिंह नेताजी को टिकट दिया गया है. त्रिलोकपुरी से राजू धिंगान का टिकट काटकर रोहित कुमार मेहरोलिया को टिकट दिया गया है. कुंडली से मनोज कुमार की जगह कुलदीप कुमार, सीलमपुर से हाजी इशराक की जगह अब्दुल रहमान को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है. गोकुलपुर से चौधरी फतेह सिंह का टिकट काटकर चौधरी सुरेंद्र सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है. मटिया महल से आसिम अहमद खान की जगह है शोएब इकबाल को टिकट दिया गया है.

इन विधानसभा सीटों पर पार्टी ने नए उम्मीदवार उतारे
इसमें सुल्तानपुर माजरा से मुकेश कुमार अहलावत, रोहिणी से राजेश नामा बंसीवाला, चांदनी चौक से प्रहलाद सिंह साहनी, राजौरी गार्डन से धनवंती चंदेला, बिजवासन से बी एस जून, विश्वास नगर से दीपक सिंगला, गांधीनगर से नवीन दीपू चौधरी, मुस्तफाबाद से हाजी यूनुस, करावल नगर से दुर्गेश पाठक के नाम शामिल हैं.

बता दें कि आम आदमी पार्टी में विधानसभा चुनाव टिकट जारी करने से पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निवास पर पार्लियामेंट अफेयर्स कमेटी की बैठक हुई और इस बैठक में सभी प्रत्याशियों के नाम पर सहमति बनने के बाद यह सूची जारी की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details