दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गिरधारी लाल अस्पताल में 24 घंटे मिलेगी कोरोना वैक्सीन, मेयर ने सीएम लिखा पत्र - गिरधारी लाल अस्पताल 24 घंटे वैक्सीनेशन

नॉर्थ एमसीडी ने कोरोना से जंग में एक कदम आगे बढ़ाते हुए गिरधारी लाल अस्पताल में 24 घंटे कोरोना के टीकाकरण की शुरुआत कर दी है. साथ ही जिस परिवार ने कोरोना का टीकाकरण करवा लिया है. उस परिवार को नॉर्थ एमसीडी एडवांस संपत्ति कर भरने पर 5% की अतिरिक्त छूट देने की योजना की शुरुआत करने जा रही है.

24 hours corona vaccination available in north mcd girdhari lal hospital
गिरधारी लाल अस्पताल 24 घंटे वैक्सीनेशन

By

Published : Apr 7, 2021, 7:26 PM IST

नई दिल्लीःराजधानी दिल्ली में इन दिनों कोरोना के मामले काफी तेज गति के साथ दोबारा बढ़ने लगे हैं. जिसको देखते हुए प्रशासन के द्वारा सख्त कदम उठाए जा रहे हैं. इसी बीच नॉर्थ एमसीडी के द्वारा भी कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण अभियान को और तेज कर दिया गया है. निगम के अंतर्गत आने वाले गिरधारी लाल अस्पताल में 24 घंटे कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण की शुरुआत हो गई है.

गिरधारी लाल अस्पताल में 24 घंटे वैक्सीनेशन

वहीं नॉर्थ एमसीडी कोरोना टीकाकरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए एक नई योजना लेकर आ रही है. जिसके तहत जिस भी परिवार ने अपना टीकाकरण करवा लिया होगा. उसे एडवांस संपत्ति कर भरने पर नॉर्थ एमसीडी की तरफ से अतिरिक्त 5% की छूट दी जाएगी.

यह भी पढ़ेंः-स्वास्थ्य मंत्री की चिंता: अगर यूं ही बढ़ती रही संक्रमण दर, तो खराब हो जाएंगे हालात

मेयर जयप्रकाश सीएम को लिखा पत्र

दूसरी तरफ मेयर जयप्रकाश ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आज एक पत्र भी लिखा है. जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री से सवाल किया है कि राजधानी दिल्ली में नाइट कर्फ्यू और 24 घंटे चलने वाले कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण अभियान का तालमेल कैसे होगा. इसके बारे में बताएं, जो व्यक्ति टीका लगवाने आएगा उसको घर आने जाने में कोई तकलीफ ना हो, इसको लेकर दिल्ली सरकार ने क्या इंतजाम किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details