नई दिल्लीःराजधानी दिल्ली में इन दिनों कोरोना के मामले काफी तेज गति के साथ दोबारा बढ़ने लगे हैं. जिसको देखते हुए प्रशासन के द्वारा सख्त कदम उठाए जा रहे हैं. इसी बीच नॉर्थ एमसीडी के द्वारा भी कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण अभियान को और तेज कर दिया गया है. निगम के अंतर्गत आने वाले गिरधारी लाल अस्पताल में 24 घंटे कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण की शुरुआत हो गई है.
वहीं नॉर्थ एमसीडी कोरोना टीकाकरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए एक नई योजना लेकर आ रही है. जिसके तहत जिस भी परिवार ने अपना टीकाकरण करवा लिया होगा. उसे एडवांस संपत्ति कर भरने पर नॉर्थ एमसीडी की तरफ से अतिरिक्त 5% की छूट दी जाएगी.