नई दिल्ली:उत्तर भारत में पड़ रही कड़ाके की ठंड ने लोगों को काफी परेशान कर रहा है. इसके साथ ही पड़ रहे कोहरे के कारण विमानन सेवाएं और रेल सेवाएं भी बाधित हुई हैं. कोहरे के कारण करीब 23 ट्रेनें दो से तीन घंटे देरी से अपने गंतव्य तक पहुंची. दिल्ली का तापमान मंगलवार को न्यूनतम 10 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस जाने की आशंका जताई. जबकि हवा की गति 6 किलोमीटर है.
देरी से चलने वाली ट्रेनों की सूची-