नई दिल्ली: कोरोना के मद्देनजर दिल्ली की स्थिति अब पटरी पर लौटती दिख रही है. कोरोना संक्रमण दर में आज बड़ी गिरावट दिख रही है. आज यह दर 4 फीसदी से नीचे आकर 3.58 फीसदी हो गई है, जो 1 अप्रैल के बाद से सबसे कम है. 1 अप्रैल को यह दर 3.57 फीसदी थी. सक्रिय मरीजों की दर भी आज घटकर 2.21 फीसदी हो गई है. यह 5 अप्रैल के बाद से सबसे कम है. 5 अप्रैल को यह दर 2.14 फीसदी थी. कोरोना से मौत की बात करें, तो 24 घंटे में 182 की जान गई है. यह आंकड़ा 17 अप्रैल के बाद से सबसे कम है.
यह भी पढ़ेंः-दिल्ली में नए कोरोना मामलों में कमी, 2260 नए मामले आए सामने
आज सामने आए 2260 नए मामले
कोरोना रिकवरी की बात करें, तो आज यह दर 96 फीसदी को पार कर गई है. आज रिकवरी दर 96.16 फीसदी है, जो 5 अप्रैल के बाद से सबसे ज्यादा है. 5 अप्रैल को यह दर 96.22 फीसदी थी. टेस्ट का आंकड़ा आज बीते दिन की तुलना में थोड़ा कम है. बीते दिन के 63,190 के मुकाबले आज 63,155 टेस्ट हुए हैं और 2260 नए मामले सामने आए हैं. अब दिल्ली में कोरोना का कुल आंकड़ा 14,15,219 हो गया है. मौत के मामलों की बात करें, तो बीते 24 घंटे में 182 मरीजों की मौत हुई है. आपको बता दें कि इससे पहले 17 अप्रैल को 167 मौत हुई थी, उसके बाद से यह आंकड़ा सबसे कम है.