बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि निर्भयाकांड में दोषियों को फांसी देने में समय जरूर लगा लेकिन आखिरकार वही हुआ जो होनो चाहिए था. देश भर की महिलाएं इससे बहुत खुश हैं. मेरा मानना है कि अब से लोग महिलाओं के खिलाफ कोई भी अपराध करने से डरेंगे.
निर्भया के दोषियों को दी गई फांसी, मुनिरका स्थित श्मशान घाट पर किया जाएगा दाह संस्कार
15:52 March 20
अब से लोग महिलाओं के खिलाफ कोई भी अपराध करने से डरेंगे- हेमा मालिनी
15:05 March 20
मुनिरका स्थित श्मशान घाट पर किया जाएगा दाह संस्कार
दीन दयाल उपाध्याय हॉस्पिटल मे पोस्टमार्टम के बाद निर्भया के दोषियों के शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया था. जिसके बाद भारी सुरक्षा के बिच निर्भया के दोषियों पवन और विनय के शव को एम्बुलेंस से आर. के. पुरम स्थित रविदास कैम्प लाया गया. रविदास कैम्प पर भारी संख्या मे दिल्ली पुलिस के जवान और पारा मिलिट्री फ़ोर्स तैनात है. घर वालों के अनुसार इनका दाह संस्कार मुनिरका स्थित श्मशान घाट पर किया जाएगा.
14:59 March 20
निर्भया के चारों मृतक दोषियों का पोस्टमार्टम हुआ पूरा
निर्भया के चारों मृतक दोषियों का पोस्टमार्टम पूरा हुआ, मृतक दोषियों का पोस्टमार्टम करने में लगा लगभग 5 घंटे का समय लगा. डॉ बीएन मिश्रा के नेतृत्व में 5 डॉक्टरों की टीम ने पोस्टमार्टम किया. मृतक दोषियों के शव को उनके परिजनों को सौंपा गया है.
14:54 March 20
न्याय में देरी का मतलब न्याय से महरुम होना- जया बच्चन
राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने कहा कि न्याय में देरी का मतलब न्याय से महरुम होना है. आज भी, एक दोषी (जुर्म के वक्त किशोर) आज़ाद है. क्या आज उसके इरादे बदल गए हैं ?
11:57 March 20
मुकेश और अक्षय का हुआ पोस्टमार्टम
मुकेश और अक्षय का पोस्टमार्टम हो चुका है, चारों मृतक दोषियों के परिवार के लोग डीडीयू अस्पताल आ चुके हैं. मृतक अक्षय का अंतिम संस्कार बिहार में किया जाएगा, जबकि मुकेश का अंतिम संस्कार राजस्थान में होगा. बाकी बचे दोनो दोषियों विनय ओर पवन के मृतक शरीर को रविदास कैम्प ले जाया जाएगा.
11:41 March 20
आज न्यायपालिका, सरकार, नागरिक समाज द्वारा प्रतिबिंबित करने का दिन है- रविशंकर प्रसाद
केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि आज न्यायपालिका, सरकार, नागरिक समाज द्वारा प्रतिबिंबित करने का दिन है कि क्या मृत्युदंड के लिए दोषी पाए गए कुछ लोगों को 7 साल की देरी के लिए सिस्टम में हेरफेर करने की अनुमति दी जानी चाहिए, काश पहले ऐसा हो पाता.
11:23 March 20
हमें मिलकर ऐसे राष्ट्र का निर्माण करना है, जहां महिला सशक्तीकरण पर ध्यान केंद्रित किया जाए- पीएम मोदी
न्याय हुआ है, हमें मिलकर एक ऐसे राष्ट्र का निर्माण करना है, जहां महिला सशक्तीकरण पर ध्यान केंद्रित किया जाए, जहां समानता और अवसर पर जोर दिया जाए- पीएम मोदी
11:20 March 20
न्याय में देरी हुई लेकिन आखिरकार इसे अंजाम तक पहुंचाया गया- स्मृति ईरानी
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि न्याय में देरी हुई थी, लेकिन इसे आखिरकार अंजाम तक पहुंचाया गया. यह उन सभी के लिए एक संदेश है जो सोचते हैं कि वे महिलाओं के खिलाफ अपराध कर सकते हैं और कानून से बच सकते हैं.
10:46 March 20
दावा करने पर शवों को परिवार वालों को सौंपा जाएगा- महानिदेशक तिहाड़ जेल
तिहाड़ जेल के महानिदेशक ने कहा कि मुकेश और विनय ने रात का खाना खाया और अक्षय ने सिर्फ चाय पी. विनय थोड़ा रोया लेकिन सभी चारों अपराधी शांत थे. अदालत के आदेशों पर उन्हें लगातार अपडेट किया गया. यदि दोषियों के परिवार वाले दावा करते हैं तो उनके शवों को घर वालों को सौंप दिया जाएगा, नही तो उनका अंतिम संस्कार करना हमारा कर्तव्य है.
10:32 March 20
दोषियों को फांसी के बाद, निर्भया के गांव में 7 साल बाद मनाई गई होली
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में निर्भया के गांव में जश्न का माहौल है. चारों दोषियों को फांसी होने के बाद गांव के लोगों ने मिठाइयां बांटीं और पटाखे भी फोड़े. निर्भया के माता-पिता ने बेटी की तस्वीर को गले लगाकर कहा है कि आज हमें इंसाफ मिल गया है.
09:41 March 20
देश में एक कठोर सिस्टम बनाना है, विश्वास है बदलाव आएगा-स्वाति मालीवाल
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा कि 7 साल के लंबे इंतजार के बाद आज न्याय की जीत हुई. सारा देश सड़कों पर उतरा, अनशन किया, लाठी खाई. ये सारे देश की जीत है. अब हमें देश में एक कठोर सिस्टम बनाना है. विश्वास है बदलाव आएगा
08:42 March 20
दोषियों के परिवार से लिया गया अंडरटेकिंग
दोषियों के परिवार से अंडरटेकिंग लिया गया है कि शव मिलने के बाद वे अंतिम संस्कार करेंगे और किसी तरह का प्रदर्शन नहीं करेंगे.
08:31 March 20
निर्भया के दोषियों के शवों को दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल लाया गया
निर्भया के दोषियों के शवों को दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल लाया गया है. यहां पोस्टमॉर्टम होगा और फिर उनके परिवारों को शव सौंप दिए जाएंगे
08:28 March 20
अरविंद केजरीवाल ने क्या कहा सुनिए
08:08 March 20
चारों दोषियों के शवों का हुआ पंचनामा
मुकेश, अक्षय, विनय और पवन के शवों को पंचनामा कर दो शव वाहनों में रखा गया. तिहाड़ जेल से डीडीयू अस्पताल ले जाए जा रहे हैं चारों दोषियों के शव.
07:33 March 20
आज हमारी जीत का दिन है
आज हमारी जीत का दिन है. यह मीडिया, समाज और दिल्ली पुलिस के कारण संभव हो सका है. आप मेरी मुस्कान से समझ सकते हैं कि मेरे दिल में क्या चल रहा है: बद्रीनाथ सिंह, निर्भया के पिता
07:28 March 20
DM जेल से निकले
फांसी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद DM जेल से निकले.
06:51 March 20
नीरज कुमार
उस समय के दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये बहुत खुशी की बात है कि निर्भया को आखिरकार इंसाफ मिला.
06:18 March 20
DDU में होगा पोस्टमार्टम
दोषियों के शवों का दीन दयाल होस्पिटल में पोस्टमार्टम किया जाएगा. उसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.
06:18 March 20
मेडिकल अफसर ने दोषियों को मृत घोषित किया
फांसी पर लटकाने के 30 मिनट पर मेडिकल अफसर ने चारों दोषियों पवन, अभय, मुकेश और विनय को मृत घोषित कर दिया है.
06:16 March 20
स्वाति मालीवाल
दोषियों के फांसी के फंदे पर लटकाए जाने के बाद DCW अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा कि आज देश के लिए ऐतिहासिक दिन है.
06:16 March 20
निर्भया की मां
दोषियों के फांसी के फंदे पर लटकाए जाने के बाद निर्भया की मां आशा देवी ने कहा कि आज उन्हें इंसाफ मिला है, लेकिन उनकी लड़ाई जारी रहेगी.
05:24 March 20
दोषियों को दी गई फांसी
निर्भया के दोषियों को फांसी दे दी गई है.
05:22 March 20
कुछ मिनटों में होगी फांसी
दोषियों को पैर बांधकर फांसी के तख्ते पर रखा गया है, उनके गले मे फांसी का फंदा डालने की प्रक्रिया चल रही है.
05:21 March 20
15 मिनट से कम वक्त बचा है
डीएम तिहाड़ जेल पहुंच चुके हैं. अब 15 मिनट से भी कम वक्त फांसी देने में बचा है. फांसी देने की प्रक्रिया जारी है
05:21 March 20
फांसी घर लाया गया
दोषियों को फांसी देने के लिए फांसी घर ले आया गया है. दोषियों के पैर बंधे हुए हैं.
05:01 March 20
मेडिकल जांच पूरी
दोषियों की मेडिकल जांच पूरी हो चुकी है. तिहाड़ जेल को पूरी तरह से लॉक डाउन कर दिया गया है.
04:43 March 20
तिहाड़ जेल के बाहर लोगों की भीड़
तिहाड़ जेल के बाहर लोगों की भीड़ लग चुकी है. प्रशासन फांसी देने की अंतिम तैयारियों को अंजाम देने में जुटा है.
04:42 March 20
दोषियों के वकील ने की आपत्तिजनक टिप्पणी
निर्भया को लेकर दोषियों के वकील ने आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिसके बाद वहां मौजूद महिलाओं ने उन्हें जमकर लताड़ा.
04:29 March 20
12 फ़ीट का तख्त
जेल अधिकारियों ने फांसी कोठी का मुआयना कर वहां तैयारियों का जायजा लिया है. फांसी के लिए लगभग 12 फ़ीट का तख्त लगा है, जिसके ऊपर रॉड से 4 फंदे लटकाए जाएंगे.
04:27 March 20
निर्भया की वकील
निर्भया के वकील ने कहा कि दोषियों के बचने के सारे रास्ते बंद हो गए हैं. आज फांसी होगी.
04:27 March 20
निर्भया दिवस के रूप में मनाएंगे
SC के फैसले पर निर्भया की मां ने खुशी जताई है. उन्होंने कहा कि 20 मार्च को हम निर्भया दिवस के रूप में मनाएंगे.
04:19 March 20
डॉक्टर पहुंचे
तिहाड़ जेल में डीएम और डॉक्टर पहुंच गए है जो फांसी सेल और चारों दोषियों के पास जा रहे हैं.
04:07 March 20
तिहाड़ जेल में फांसी होने तक अन्य किसी भी कैदी को सेल से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी.
03:45 March 20
कैदियों को जगाया गया
तिहाड़ जेल प्रशासन जेल मैन्युअल के हिसाब से चारों कैदियों को जगाने के लिए पहुंच गई है. बताया जा रहा है कि चारों की रात बेचैनी में कटी है और वह ठीक से सो नहीं सके. नियम के अनुसार सभी को एक-एक करके जगाना जरूरी होता है, चाहे वह सोया हो या जगा हुआ हो. इसलिए कर्मचारियों ने इन्हें जगा दिया है.
03:36 March 20
तिहाड़ जेल में तैयारियां शुरू
तिहाड़ जेल नंबर 3 में फांसी की कोठरी में उस स्टाफ ने पहुंचना शुरू कर दिया है, जिनकी मौजूदगी में फांसी होनी है. स्थानीय DM और DG एक साथ कुछ देर बाद वहां पहुंचेंगे. लेकिन दूसरे कर्मचारियों और अधिकारियों की टीम जेल मैन्युअल के हिसाब से तैयारियां शुरू कर चुकी है.
03:33 March 20
याचिका खारिज
सुप्रीम कोर्ट में दोषियों की याचिका खारिज हो गई है. आज तय समय पर ही फांसी होगी.
03:30 March 20
जल्द आएगा फैसला
जस्टिस आर भानुमति की बेंच याचिका पर फैसला सुना रही है.
03:29 March 20
एपी सिंह की दलील सुनने के बाद जस्टिज भूषण ने कहा कि एक ही दलील बार-बार दोहराई जा रही है. वहीं, जस्टिस आर भानुमति ने कहा कि दलीलों का कोई आधार नहीं है. हम ऑर्डर जारी करने की स्थिति में आ गए हैं.
03:28 March 20
बहस जारी
पवन के वकील एपी सिंह ने अदालत के समक्ष स्कूल के प्रमाण पत्र, स्कूल रजिस्टर, और पवन के उपस्थिति रजिस्टर को पेश किया है. पवन के वकील एपी सिंह ने दावा किया कि अपराध के समय वह किशोर था. इस पर न्यायमूर्ति भूषण ने कहा है कि यह दस्तावेज उनके द्वारा पहले ही अदालतों में दायर किए गए थे.
न्यायमूर्ति भूषण ने पूछा कि एपी सिंह (दोषियों के वकील) दया याचिका की अस्वीकृति को किस आधार पर चुनौती दे रहे हैं?
03:09 March 20
सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी
फांसी से पहले मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंच गया है. SC की स्पेशल बेंच इस मामले की सुनवाई कर रही है. इससे पहले हाई कोर्ट ने दोषियों की याचिका खारिज दी थी, जिसके बाद दोषियों के वकील एपी सिंह सुप्रीम कोर्ट पहुंचे.
03:07 March 20
पोस्टर बैनर लगने शुरू
तिहाड़ जेल के बाहर फांसी को लेकर बैनर और पोस्टर लगे.
03:06 March 20
फांसी में कुछ देर बाकी
फांसी में बाकी है सिर्फ कुछ घंटे. तिहाड़ के अंदर तैयारियां है जारी.
01:58 March 20
सुप्रीम कोर्ट पहुंचे वकील AP Singh
नई दिल्ली: निर्भया केस में आज सुबह 5:30 बजे फांसी होना लगभग तय है. दोषियों की याचिका हाईकोर्ट में खारिज हो चुकी है और अब उनके वकील फांसी रुकवाने के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुके हैं जिसपर सुप्रीम कोर्ट 2:30 बजे सुनवाई कर सकता है.