नई दिल्ली :भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के नोटिफिकेशन के हिसाब से बैंकों में 2000 रुपए का नोट जमा कराने की अंतिम तारीख 30 सितंबर 2023 है. इसको देखते हुए कई बाजारों में इस बात का ऐलान कर दिया गया है कि शुक्रवार यानी 29 सितंबर से वो 2000 रुपए का नोट नहीं लेंगे. वहीं कुछ बाजारों में 30 सितंबर तक 2000 रुपए के नोटों को दुकानदारों द्वारा स्वीकार किया जाएगा.
दोपहर 2 बजे तक स्वीकार : चांदनी चौक दरीबा व्यापार मंडल के जनरल सेक्रेटरी मनीष वर्मा ने 'ईटीवी भारत' को बताया कि वैसे तो अब 2000 रुपए के नोट बाजार में दिखने बिल्कुल बंद हो गए हैं. फिर भी अगर कोई ग्राहक 2000 रुपए के नोट से जूलरी खरीदने आता है तो दरीबा कला के दुकानदार 30 सितंबर दोपहर 2 बजे तक 2000 रुपए के नोट को स्वीकार करेंगे.
उन्होंने केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि 3 अक्टूबर तक व्यापारियों को बैंक में 2000 रुपए के नोट जमा करने की छूट प्रदान की जाए. 30 सितंबर को महीने का चौथा शनिवार होने की वजह से आधे दिन ही बैंक खुले रहेंगे. उसके बाद 1 अक्टूबर को रविवार और 2 अक्टूबर सोमवार को गांधी जयंती के उपलक्ष्य में अवकाश रहेगा.