दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Committed Suicide:20 वर्षीय लड़की ने की आत्महत्या, 6 महीनें पहले हुई थी शादी - नेब सराय थाना में 20 वर्षीय लड़की द्वारा आत्महत्या

नेब सराय थाना क्षेत्र में 20 वर्षीय लड़की के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि 6 महीने पहले ही उसकी शादी हुई थी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 18, 2023, 4:57 PM IST

लड़की के परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या करने का लगाया आरोप.

नई दिल्ली: दक्षिण दिल्ली के नेब सराय थाना में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. घटना देर रात की बताई जा रही है, जहां 20 वर्षीय लड़की ने खुदकुशी कर ली है. बताया जा रहा है कि मृतका ने 6 महीने पहले ही अपने प्रेमी के साथ भागकर शादी की थी. वहीं, मृतका के परिजनों ने हत्या का आरोप अपने दामाद पर लगाया है.

परिजनों का कहना है कि उनके दामाद और उसके माता पिता ने उनकी बेटी की हत्या की है. बीते कई दिनों से मृतका घर पर फोन कर रही थी और बता रही थी कि हर्ष मारता-पीटता है. साथ ही कुछ भी काम नहीं करता है और खाने को भी कुछ नहीं देता है. परिजनों ने बताया कि हर्ष उनकी लड़की को कमरे में बंद करके जाता था. सितंबर में लड़का बहला-फुसलाकर मृतका को जबरदस्ती भगा ले गया था. उसके बाद पहले तो उसने अपनी नानी के यहां उसको रखा उसके बाद वह अपने घर दिल्ली आ गया. आरोपी देवली में रहने लगा था.

उन्होंने बताया कि शाम 6 बजे बेटी से उनकी बात हुई थी. जिसके बाद से उसका फोन स्विच ऑफ जाने लगा और रात 9 बजे लड़के वालों ने हमें इस बात की खबर दी कि उनकी लड़की ने आत्महत्या कर ली है. परिजनों ने आगे कहा कि अगर उनकी बेटी ने आत्महत्या की होती, तो उसके पास से सुसाइड नोट जरूर मिलता और घर के अंदर की कुंडी लगी होती, लेकिन लड़का बाहर से ताला लगाकर गया था और उसने ही घर का दरवाजा खोला है.

दिल्ली पुलिस की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार, 17 अप्रैल को 7:38 मिनट पर नेब सराय थाने में पीसीआर कॉल प्राप्त हुई. जिसमें कॉलर ने बताया कि उसकी पत्नी ने आत्महत्या कर ली है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा. बहरहाल पुलिस हर एक एंगल से मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें:Ghaziabad Police: छात्र नेता को अतीक अहमद जैसी हत्या की धमकी, कहा- 'जैसे अतीक को मारा वैसे तुम्हें भी मारेंगे'

ABOUT THE AUTHOR

...view details