दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबाद: नो एंट्री में वाहन चलाने वालों पर 20 हजार का जुर्माना, 1600 लोगों का कटा चालान - 1600 people were challaned

गाजियाबाद से होकर दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे और ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे गुजरते हैं. दोनों एक्सप्रेस वे पर दोपहिया और तिपहिया वाहनों की नो एंट्री है. इसके बावजूद लोग यहां स्कूटी, मोटरसाइकिल दौड़ाते हुए नजर आ जाते हैं. गाजियाबाद के डीसीपी ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा ने बताया कि दोनों एक्सप्रेसवे पर अगर कोई दो पहिया वाहन चालक ड्राइव करते हुए पाया जाता है तो ऐसे में नो एंट्री का ₹20000 का चालान (Penalty of 20000) किया जाता है. बीते 4 दिनों में तकरीबन 1600 टू व्हीलर का नो एंट्री का चालान किया गया है.

गाजियाबाद में नो एंट्री में वाहन चलाने वालों पर 20 हजार का जुर्मानानो एंट्री में वाहन चलाने वालों पर 20 हजार का जुर्माना
गाजियाबाद में नो एंट्री में वाहन चलाने वालों पर 20 हजार का जुर्मानानो एंट्री में वाहन चलाने वालों पर 20 हजार का जुर्माना

By

Published : Jan 12, 2023, 9:26 PM IST

गाजियाबाद में नो एंट्री में वाहन चलाने वालों पर 20 हजार का जुर्मानानो एंट्री में वाहन चलाने वालों पर 20 हजार का जुर्माना

नई दिल्ली/गाजियाबाद: अगर आप दिल्ली एनसीआर में रहते हैं और दोपहिया वाहन स्कूटी या बाइक का इस्तेमाल करते हैं तो सतर्क जाएं. अपनी स्कूटी या मोटरसाइकिल निर्धारित गति सीमा में चलाएं साथ ही सड़क पर लगे साइन बोर्ड को बिल्कुल नजरंदाज ना करें. अगर आप गाजियाबाद आते हैं तो इसका विशेष तौर पर ध्यान रखें. दरअसल, गाजियाबाद में दो ऐसे मार्ग हैं जहां पर दोपहिया और तिपहिया वाहनों की नो एंट्री है. वहां अगर आप अपना स्कूटर यह मोटरसाइकिल लेकर पहुंचते हैं तो मोटा चालान हो सकता है. नो एंट्री में दो पहिया वाहन ले जाने पर बीते चार दिनों में तकरीबन डेढ़ हजार से अधिक लोगों का चालान कट चुका है. चालान भी छोटी मोटी रकम के नहीं बल्कि भारी-भरकम है.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली सरकार से मिले नोटिस पर भड़के सिसोदिया, बोले- अधिकारियों पर दवाब देकर भिजवाया जा रहा नोटिस


गाजियाबाद से होकर दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे और ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे गुजरते हैं. दोनों एक्सप्रेस वे पर दोपहिया और तिपहिया वाहनों की नो एंट्री है. इसके बावजूद लोग यहां स्कूटी, मोटरसाइकिल दौड़ाते हुए नजर आ जाते हैं. ऑटो वाले भी चमचमाती सड़कों का मजा लेने के लिए इस सड़क पर ऑटो लेकर निकल पड़ते हैं. सुरक्षा को मद्देनजर एक्सप्रेस वे पर दोपहिया और तीन पहिया वाहनों की एंट्री बैन है. नो एंट्री में वाहन दौड़ाने वालों के खिलाफ गाजियाबाद पुलिस ने विशेष अभियान की शुरुआत की है. ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे और दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक पुलिस की कई टीमें तैनात हैं जो कि नियमों का उल्लंघन करने वालों का चालान कर रही हैं.

गाजियाबाद के डीसीपी ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा के मुताबिक ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे और दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर दोपहिया और तीन पहिया वाहन चलाना पूरी तरह से प्रतिबंधित है. लोगों को इसके प्रति जागरूक करने के लिए साइन बोर्ड लगवाए गए हैं साथ ही पुलिस द्वारा प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है. इसके बावजूद देखने को मिल रहा था कि दोपहिया और तिपहिया वाहन चालक नो एंट्री में घुस जा रहे थे. दोनों एक्सप्रेसवे पर आठ स्थानों को चिह्नित किया गया है. इन स्थानों पर पुलिस टीमों को तैनात किया गया है. विशेष अभियान चलाकर नो एंट्री में वाहन चलाने वाले लोगों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की जा रही है.

दोनों एक्सप्रेसवे पर अगर कोई दो पहिया वाहन चालक ड्राइव करते हुए पाया जाता है तो ऐसे में नो एंट्री का ₹20000 का चालान (Penalty of 20000) किया जाता है. बीते 4 दिनों में तकरीबन 1600 टू व्हीलर का नो एंट्री का चालान किया गया है. दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे और ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर हो रहे हादसों में दो पहिया वाहनों का बड़ा रोल है. हाल ही में दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर स्कूटी पर जा रहे एक ही परिवार के तीन लोगों की हादसे में मौत हो गई थी.

ये भी पढ़ेंः सरकारी विज्ञापनों के नाम पर पार्टी का प्रचार महंगा पड़ेगा, आप को 163.6 करोड़ 10 दिन में चुकाने का नोटिस


ABOUT THE AUTHOR

...view details