नई दिल्ली:गणतंत्र दिवस के मौके पर आयोजित होने वाली परेड इस बार कड़ी सुरक्षा के साथ ही कई बदलाव के साथ होगी. बीते बर्षों के मुकाबले केवल 20 फीसदी दर्शक ही इस बार समारोह देखने जा सकेंगे. वहीं परेड को भी छोटा कर लाल किले की जगह नेशनल स्टेडियम पर खत्म किया जाएगा. कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए यहां पर सभी इंतजाम किए जाएंगे.
कड़ी सुरक्षा के बीच होगा गणतंत्र दिवस समारोह, 20 फीसदी दर्शक रहेंगे मौजूद - security update for republic day parade
संयुक्त आयुक्त मनीष अग्रवाल के अनुसार राजपथ पर होने वाली परेड को देखने के लिए प्रत्येक वर्ष लगभग 1.25 लाख लोग आते थे, लेकिन कोविड के चलते इस बार इसकी संख्या को घटाकर 25 हजार कर दिया गया है. इनमें भी 21 हजार ऐसे लोग होंगे जिन्हें समारोह में आमंत्रित किया गया है.
सिर्फ 25 हजार लोग होंगे शामिल
संयुक्त आयुक्त मनीष अग्रवाल के अनुसार राजपथ पर होने वाली परेड को देखने के लिए प्रत्येक वर्ष लगभग 1.25 लाख लोग आते थे, लेकिन कोविड के चलते इस बार इसकी संख्या को घटाकर 25 हजार कर दिया गया है. इनमें भी 21 हजार ऐसे लोग होंगे जिन्हें समारोह में आमंत्रित किया गया है. वहीं केवल चार हजार दर्शक टिकट के माध्यम से यहां पर आएंगे. पहले काफी लोग पीछे खड़े होकर भी परेड को देखते थे, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह अपने घर पर टीवी के माध्यम से परेड को देखें. इससे उन्हें परेशान नहीं होना पड़ेगा एवं पुलिस के लिए भी सुरक्षा की चुनौतियां कम होंगी.