नई दिल्ली: नई दिल्ली से कटरा जाने वाले लोगों के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. रेलवे ने यह निर्णय नई दिल्ली से कटरा जाने वाले ट्रेनों में भीड़भाड़ को देखते हुए लिया है. रेलवे नई दिल्ली से श्री माता वैष्णो देवी, कटरा के बीच समर स्पेशल ट्रेन चलाएगी, जिससे यात्रियों को राहत मिलेगी. ये स्पेशल ट्रेन 2 दिन चलेगी और इन ट्रेनों के लिए ऑनलाइन रिजर्वेशन की विंडो खोल दी गई है. लोग अब इन ट्रेनों में रिजर्वेशन करा सकते हैं.
ये हैं रेलगाड़ी के नंबर:उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि ट्रेन नंबर 04071 नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल 29 सितंबर को नई दिल्ली से रात्रि 11.30 बजे प्रस्थान करेगी और 30 सितंबर दोपहर 11:25 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन नंबर 04072 श्री माता वैष्णो देवी कटरा - नई दिल्ली स्पेशल 01 अक्टूबर को श्री माता वैष्णो देवी कटरा से शाम 06.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 06:25 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी.
ट्रेन नंबर 04081 नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा स्पेशल रेलगाड़ी 30 सितंबर को नई दिल्ली से रात्रि 11.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन पूर्वाह्न 11:25 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा पहुंचेगी. वापसी में 04082 श्री माता वैष्णो देवी कटरा– नई दिल्ली स्पेशल रेलगाड़ी दो अक्टूबर को श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से शाम 06.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 06.25 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.