नई दिल्ली: राजधानी के आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर कस्टम ने सोना स्मगलिंग करने वाले दो भारतीय यात्रियों से 2 किलो सोने के साथ गिरफ्तार कर लिया है. कस्टम के एडिशनल कमिश्नर डॉ. अमनदीप सिंह ने बताया कि एक भारतीय यात्री 'पॉवर बैंक' में सोना छिपाकर बैंकॉक से दिल्ली आया था. जिसके बाद उसने मुंबई से दिल्ली आए अपने एक साथी को इंटरनेशनल अराइवल हॉल के बाथरूम के पास 'पॉवर बैंक' हैंडओवर कर दिया. जिन्हें कस्टम अधिकारियों ने जांच के दौरान पकड़ लिया.
IGI एयरपोर्ट पर करीब 70 लाख का सोना जब्त, पहले भी कर चुका है स्मगलिंग - आईजीआई एयरपोर्ट
आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर कस्टम ने सोना स्मगलिंग करने वाले दो यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया है.
2 किलो सोने के साथ पकड़े गए दो यात्री
पहले भी कर चुका है स्मगल
कस्टम के अनुसार बरामद हुए सोने का वजन 2000 ग्राम था, जिसकी कीमत 69 लाख 40 हज़ार से ज्यादा है. पूछताछ में यात्रियों ने बताया कि वह अपनी पिछली 2 यात्राओं में 45 लाख से ज्यादा के 1400 ग्राम सोना और 1 लाख से ज्यादा की मोबाइल असेसरीज और कपड़े स्मगल कर चुका है. फिलहाल दोनों यात्रियों को कस्टम एक्ट के सेक्शन 110 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है.