दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली: 24 घंटे में 19 हजार से ज्यादा कोरोना केस और 338 मरीजों की मौत

दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना से 338 मरीजों मौत हुई है. वहीं, संक्रमण दर आज घटकर 26.73 फीसदी पर आ गई है. इन 24 घंटे में 19 हजार से ज्यादा नए कोरोना मामले सामने आए हैं और सक्रिय मरीजों की संख्या 90 हजार है.

19953 new corona cases found in delhi
कोरोना केस

By

Published : May 5, 2021, 9:26 AM IST

नई दिल्ली: कोरोना के मद्देनजर दिल्ली की स्थिति लगातार गम्भीर बनी हुई है. हालांकि कोरोना संक्रमण दर और नए मरीजों की संख्या में बीते दिन के मुकाबले कमी आई है. बीते लगातार तीन दिनों से 400 को पार कर रहा कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा आज 338 है. वहीं कोरोना संक्रमण दर आज 26.73 फीसदी है. यह लॉक डाउन के दौरान अब तक की सबसे कम संक्रमण दर है. हालांकि हर दिन सामने आने वाले नए आंकड़े आज बीते दिन की तुलना में ज्यादा हैं. लेकिन सक्रिय मरीजों की दर में कमी आई है और यह दर आज 7.33 फीसदी हो गई है.

कोरोना केस



सामने आए 19,953 नए मामले

कोरोना रिकवरी की बात करें, तो बीते दिन के 91.17 फीसदी से बढ़कर आज यह दर 91.22 फीसदी हो गई है. टेस्ट का आंकड़ा बीते दिन की तुलना में बढ़ा है. बीते दिन के 61,045 के मुकाबले आज 74,654 टेस्ट हुए हैं और 19,953 नए मामले सामने आए हैं. आज की इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना का कुल आंकड़ा 12,32,942 हो गया है. मौत के मामलों की बात करें, तो बीते 24 घंटे में 338 मरीजों की मौत हुई है. आपको बता दें कि बीते दिन यह आंकड़ा 448 था.



अब तक 17 हजार से ज्यादा मौत

आज की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा अब 17,752 हो गया है. वहीं, कोरोना से मौत की दर अभी 1.44 फीसदी है. कोरोना से ठीक होने वालों की बात करें, तो बीते 24 घंटे के दौरान 18,788 मरीज कोरोना अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं. इसके बाद, दिल्ली में कोरोना को मात देने वालों का कुल आंकड़ा अब 11,24,771 हो गया है. कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या में आज थोड़ी बढ़ोतरी दिख रही है. बीते दिन 90 हजार से नीचे आ गया यह आंकड़ा आज फिर 90 हजार को पार कर गया है.


ये भी पढ़ें:-दिल्ली को अगले 3 से 4 दिन में मिलेगी 520 मीट्रिक टन ऑक्सीजन


19 हजार से ज्यादा बेड्स पर हैं मरीज

अभी दिल्ली में कुल 90,419 सक्रिय कोरोना मरीज हैं. वहीं, होम आइसोलेशन में इलाजरत मरीजों का आंकड़ा आज 49,829 है. राजधानी दिल्ली के कोरोना अस्पतालों में बेड्स की उपलब्धता की बात करें, तो कोरोना हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, कुल 21,317 बेड्स में से 19,855 पर अभी मरीज हैं और 1462 बेड्स खाली हैं. वहीं कोविड केयर सेंटर के 5525 बेड्स में से 657 पर मरीज हैं. कोरोना के कम गम्भीर मरीजों के लिए बनाए गए इन कोविड केयर सेंटर्स में अभी 4868 बेड्स खाली हैं.

ये भी पढ़ें:-दिल्ली के कोविड अस्पतालों में सिर्फ 20 आईसीयू व वेंटिलेटर बेड ही शेष

हॉट स्पॉट्स का आंकड़ा 46 हजार के पार

कोविड हेल्थ सेंटर की बात करें, तो यहां के 206 बेड्स में से 125 बेड्स पर मरीज हैं और 81 बेड्स खाली हैं. दिल्ली में कोरोना के कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या अब 46,173 हो गई है. कोरोना टेस्टिंग का आंकड़ा देखें, तो बीते 24 घंटे में 74,654 टेस्ट हुए हैं. इनमें से 57,507 टेस्ट RTPCR माध्यम से और 17,147 एंटीजन टेस्ट हुए हैं. इसके बाद दिल्ली में कोरोना टेस्ट का कुल आंकड़ा 1,74,39,261 हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details