दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली पुलिस के 19 अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर, कुछ अधिकारियों को मिला प्रमोशन - Administrative reshuffle in Delhi Police

दिल्ली पुलिस के 19 अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया गया है. गृह मंत्रालय द्वारा जारी एक आदेश में आईपीएस संजय कुमार, विजय सिंह, परमादित्य, शिवेश सिंह, शंखधर मिश्रा, रजनीश गुप्ता इन 19 अधिकारियों में शामिल हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 13, 2023, 4:37 PM IST

Updated : Jan 13, 2023, 7:51 PM IST

नई दिल्लीःदिल्ली पुलिस में प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. इस प्रशासनिक फेरबदल में 19 आईपीएस और दनिप्स अफसरों को अलग-अलग जगहों पर ट्रांसफर पोस्टिंग दी गई है. वहीं कुछ अधिकारियों को प्रमोशन के तहत बदलाव किया गया है.

गृह मंत्रालय द्वारा जारी एक आदेश में दिल्ली में व्यापक स्तर पर बड़े पुलिस अधिकारीयों का तबादला हुआ है. स्पेशल पुलिस कमिश्नर से लेकर डीसीपी लेवल के 19 अधिकारियों का तबादला हुआ है, जिनमे संजय कुमार जॉइंट सीपी राष्ट्रपति भवन को प्रमोशन के बाद स्पेशल सीपी वेलफेयर बनाया गया है. धीरज कुमार को जॉइंट सीपी क्राइम से जॉइंट सीपी प्रोविजनल और लॉजिस्टिक्स में तैनात किया गया है. इसी तरह अजित कुमार सिंगला को जॉइंट सीपी प्रोविजनल और लॉजिस्टिक्स से ज्वाइंट सीपी ट्रांसपोर्ट रेंज में लगाया गया है. विजय सिंह को जॉइंट डायरेक्टर, दिल्ली पुलिस एकेडमी में प्रमोट करके डाइरेक्टर बना दिया गया है. सुमन गोयल को एडिशनल सीपी सेंट्रल रेंज से जॉइंट सीपी राष्ट्रपति भवन में तैनात किया गया है.

ट्रांसफर किए गए 19 अधिकारियों की सूची

परमादित्य को एडिशनल सीपी पुलिस टेक्नोलॉजी से ज्वाइंट सीपी सेंट्रल रेंज में तैनात किया गया है. शिवेश सिंह को एडिशनल सीपी ट्रैफिक जोन-2 से से ज्वाइंट सीपी ऑपरेशन लगाया गया है. शंखधर मिश्रा को एडिशनल सीपी क्राइम से ज्वाइंट सीपी क्राइम, रजनीश गुप्ता को एडिशनल सीपी स्पेशल ब्रांच से ज्वाइंट सीपी स्पेशल ब्रांच लगाया गया है. आर. साथिया सुंदरम को डीसीपी शाहदरा डिस्टिक से एडिशनल सीपी ट्रैफिक, प्रमोद सिंह कुशवाहा को डीसीपी स्पेशल सेल से एडिशनल सीपी स्पेशल सेल, मंगेश कश्यप डीसीपी राष्ट्रपति भवन से एडिशनल सीपी सिक्योरिटी, रोहित मीणा को डीसीपी क्राइम से डीसीपी शाहदरा डिस्ट्रिक भेजा गया है.

ये भी पढ़ेंः LG के साथ मीटिंग के बाद भड़के केजरीवाल, कहा- आपको अच्छा संवैधानिक एक्सपर्ट रखने की जरूरत

ए कोन को डीसीपी ट्रैफिक से एडिशनल सीपी ट्रैफिक, गौरव शर्मा को डीसीपी/फर्स्ट बटालियन और DAP (एडिशनल चार्ज ऑफ 4th bn,DAP) से एडिशनल सीपी आर्म्ड पुलिस ( एडिशनल चार्ज ऑफ 4th bn. DAP) में लगाया गया है. जी रामगोपाल नायक को डीसीपी ट्रैफिक से डिप्टी डायरेक्टर दिल्ली पुलिस एकेडमी, कृष्ण कुमार को डीसीपी स्पेशल ब्रांच से डीसीपी/2nd bn.,DAP, धीरेंद्र प्रताप सिंह को डिप्टी डायरेक्टर दिल्ली पुलिस अकैडमी से डीसीपी ट्रैफिक, हुकुमा राम साईं को एडिशनल डीसीपी, 1st bn,DAP से एडिशनल डीसीपी सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट में तैनाती की गई है.

ये भी पढ़ेंः Air India urination case: कोर्ट में शंकर बोला- मैंने नहीं, महिला ने खुद किया था पेशाब, जानें, जज का रिएक्शन

Last Updated : Jan 13, 2023, 7:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details