नई दिल्लीःदिल्ली पुलिस में प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. इस प्रशासनिक फेरबदल में 19 आईपीएस और दनिप्स अफसरों को अलग-अलग जगहों पर ट्रांसफर पोस्टिंग दी गई है. वहीं कुछ अधिकारियों को प्रमोशन के तहत बदलाव किया गया है.
गृह मंत्रालय द्वारा जारी एक आदेश में दिल्ली में व्यापक स्तर पर बड़े पुलिस अधिकारीयों का तबादला हुआ है. स्पेशल पुलिस कमिश्नर से लेकर डीसीपी लेवल के 19 अधिकारियों का तबादला हुआ है, जिनमे संजय कुमार जॉइंट सीपी राष्ट्रपति भवन को प्रमोशन के बाद स्पेशल सीपी वेलफेयर बनाया गया है. धीरज कुमार को जॉइंट सीपी क्राइम से जॉइंट सीपी प्रोविजनल और लॉजिस्टिक्स में तैनात किया गया है. इसी तरह अजित कुमार सिंगला को जॉइंट सीपी प्रोविजनल और लॉजिस्टिक्स से ज्वाइंट सीपी ट्रांसपोर्ट रेंज में लगाया गया है. विजय सिंह को जॉइंट डायरेक्टर, दिल्ली पुलिस एकेडमी में प्रमोट करके डाइरेक्टर बना दिया गया है. सुमन गोयल को एडिशनल सीपी सेंट्रल रेंज से जॉइंट सीपी राष्ट्रपति भवन में तैनात किया गया है.
परमादित्य को एडिशनल सीपी पुलिस टेक्नोलॉजी से ज्वाइंट सीपी सेंट्रल रेंज में तैनात किया गया है. शिवेश सिंह को एडिशनल सीपी ट्रैफिक जोन-2 से से ज्वाइंट सीपी ऑपरेशन लगाया गया है. शंखधर मिश्रा को एडिशनल सीपी क्राइम से ज्वाइंट सीपी क्राइम, रजनीश गुप्ता को एडिशनल सीपी स्पेशल ब्रांच से ज्वाइंट सीपी स्पेशल ब्रांच लगाया गया है. आर. साथिया सुंदरम को डीसीपी शाहदरा डिस्टिक से एडिशनल सीपी ट्रैफिक, प्रमोद सिंह कुशवाहा को डीसीपी स्पेशल सेल से एडिशनल सीपी स्पेशल सेल, मंगेश कश्यप डीसीपी राष्ट्रपति भवन से एडिशनल सीपी सिक्योरिटी, रोहित मीणा को डीसीपी क्राइम से डीसीपी शाहदरा डिस्ट्रिक भेजा गया है.