नई दिल्लीः नॉर्थ एमसीडी में 1998 में लगे सफाई कर्मचारी लेफ्ट आउट केस के तहत लंबे समय से खुद को पक्का किए जाने की आवाज उठा रहे थे. जिसको देखते हुए आज नॉर्थ एमसीडी ने केदारनाथ सहनी ऑडिटोरियम में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें कुल 175 सफाई कर्मचारियों को लेफ्ट आउट केस के तहत पक्का कर दिया गया है.
नॉर्थ एमसीडी ने 175 सफाई कर्मचारी पक्के किये दिल्ली के मुख्यमंत्री पर साधा निशाना
आज आयोजित किए गए इस विशेष कार्यक्रम में दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष आदेश गुप्ता के साथ भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत जय पांडा विशेष अतिथि के तौर पर मौजूद रहे. नॉर्थ एमसीडी के मेयर जयप्रकाश, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता और भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत जय पांडा ने कार्यक्रम के दौरान दिल्ली सरकार और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा.
यह भी पढ़ेंः-निगम बोध श्मशान घाट पर 20 प्लेटफार्म कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित
बीजेपी नेताओं ने दिल्ली सरकार को निगम की खराब वित्तीय स्थिति के लिए जिम्मेदार ठहराया. बैजयंत जय पांडा ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि दिल्ली हाईकोर्ट में जिस तरह से बीते दिनों हुई सुनवाई में दिल्ली सरकार को फटकार लगी है. उससे स्पष्ट होता है कि दिल्ली की 'आप' सरकार सिर्फ अखबार में विज्ञापनों के जरिए अपना चेहरा चमकाने में लगी हुई है. उसे निगम के कर्मचारियों की चिंता नहीं है.