दिल्ली में नाइट कर्फ्यू का एक सप्ताह पूरा, 1637 लोग गिरफ्तार - दिल्ली नाइट कर्फ्यू चालान
नाइट कर्फ्यू के दौरान दिल्ली पुलिस सख्त एक्शन ले रही है. बीते एक सप्ताह के नाइट कर्फ्यू में 5542 लोगों का चालान किया गया है, जबकि मामला दर्ज कर 1637 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
दिल्ली कोरोना चालान
By
Published : Apr 14, 2021, 3:49 PM IST
नई दिल्लीःदेश भर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. दिल्ली भी कोरोना की इस लहर से अछूती नहीं है. हालात इस कदर बिगड़ चुके हैं कि सरकार ने 6 अप्रैल से नाइट कर्फ्यू लगा दिया. लेकिन इसके बावजूद हालात बिगड़ रहे हैं. नाइट कर्फ्यू के दौरान दिल्ली पुलिस सख्त एक्शन ले रही है. बीते एक सप्ताह के नाइट कर्फ्यू में 5542 लोगों का चालान किया गया है, जबकि मामला दर्ज कर 1637 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
नाइट कर्फ्यू का एक सप्ताह पूरा
जानकारी के अनुसार, कोरोना के चलते बिगड़ रहे हालातों को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार ने बीते 6 अप्रैल को नाइट कर्फ्यू का एलान किया था. इसके तहत रात 10 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक लोगों के घर से निकलने पर पाबंदी है. इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ एक्शन लेने के लिये दिल्ली पुलिस को निर्देश दिए गए थे.
दिल्ली पुलिस लगातार इस नाइट कर्फ्यू का पालन करवा रही है और जो लोग इसका उल्लंघन कर रहे हैं. उनका चालान करने से लेकर उनके खिलाफ FIR तक दर्ज की जा रही है. पुलिस का कहना है कि वह उल्लंघन करने वालों पर आगे भी सख्त एक्शन लेंगे.
दिल्ली पुलिस द्वारा बीते एक सप्ताह के दौरान सबसे अधिक 1064 चालान साउथ वेस्ट जिले में किये गए हैं. यह चालान मास्क नहीं पहनने की वजह से हुए हैं. दूसरे नंबर पर 855 चालान दक्षिण जिला में जबकि तीसरे नंबर पर 632 चालान नार्थ वेस्ट जिला में किये गए हैं. सबसे ज्यादा 456 FIR साउथ ईस्ट जिला पुलिस द्वारा दर्ज की गई हैं.
दूसरे नंबर पर नार्थ वेस्ट जिला है जहां 276 FIR दर्ज हुई हैं. वहीं तीसरे नंबर पर दक्षिण जिला है, जहां बीते एक सप्ताह में 160 FIR दर्ज हुई हैं. पुलिस का कहना है कि आगामी 30 अप्रैल तक यह नाइट कर्फ्यू लगाया गया है और दिल्ली पुलिस इसका पालन करवाने के लिए रात भर सड़क पर मुस्तैदी से ड्यूटी कर रही है.