नई दिल्ली:दिल्ली पुलिस में 163 इंस्पेक्टर का तबादला को किया गया है. इनमें कुछ इंस्पेक्टर को जहां थाने के SHO की जिम्मेदारी सौंपी गई है, तो वहीं कई SHO को थाने से हटाकर दूसरी यूनिट में भेजा गया है. इसके अलावा भी लंबे समय से एक यूनिट में तैनात इंस्पेक्टरों को दूसरी यूनिट में भेजा गया है.
पुलिस मुख्यालय से जारी ऑर्डर में द्वारका जिले में तैनात इंस्पेक्टर सुभाष कुमार को SHO कल्याणपुरी, उत्तरी जिला में तैनात इंस्पेक्टर संजीव कुमार को SHO आईपी स्टेट, जाफराबाद के इंस्पेक्टर राजीव को SHO प्रशांत विहार, ट्रैफिक में तैनात इंस्पेक्टर सुनील यादव को SHO कापसहेड़ा, चाणक्यपुरी इंस्पेक्टर बलबीर सिंह को SHO कालकाजी, क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह को SHO पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया, कापससेड़ा के इंस्पेक्टर संजीव कुमार को SHO तिलक नगर, लाइसेसिंग में तैनात इंस्पेक्टर यशवंत को SHO अलीपुर बनाया गया है.
ये भी पढ़ें: PCR के 12 ड्राइवर 13 साल बाद बर्खास्त, जानिए इनका फर्जीवाड़ा
मेट्रो में तैनात इंस्पेक्टर रामसहाय मीणा को SHO जाफराबाद, तिलक नगर के इंस्पेक्टर संजीव कुमार को SHO शाहदरा, स्पेशल सेल के इंस्पेक्टर संजय गुप्ता को SHO पांडव नगर, ट्रैफिक के इंस्पेक्टर भानु प्रताप को SHO रंजीत नगर, गुलाबी बाग के इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह को SHO ओखला इंडस्ट्रियल एरिया, मालवीय नगर के इंस्पेक्टर सुधीर शर्मा को SHO शालीमार बाग, पहाड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया के इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह को SHO द्वारका साउथ, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के SHO अजीत कुमार को एसएचओ ग्रेटर कैलाश, द्वारका स्थित पीटीसी के इंस्पेक्टर अभिनेंद्र सिंह को SHO हौज काजी और दिल्ली हाईकोर्ट की सुरक्षा में तैनात इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार को SHO सरोजिनी नगर लगाया गया है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली : 12 पुलिसकर्मी बर्खास्त, जानें पूरा मामला