नई दिल्ली: दिल्ली में हर दिन सामने आने वाले कोरोना के नए मामले में बीते दिन की तुलना में कुछ बढ़ोतरी हुई है. हालांकि यह अब भी 200 से नीचे हैं. गौर करने वाली बात यह है कि कोरोना रिकवरी दर पहली बार 98.03 फीसदी पर पहुंच गई है. कोरोना के सक्रिय मरीजों की दर भी लगातार घट रही है. अब यह आंकड़ा पहली बार घटकर 0.25 फीसदी पर आ गया है. वहीं संक्रमण दर भी 0.24 फीसदी के न्यूनतम स्तर पर है.
'24 घण्टे में आए 157 नए केस'
मंगलवार शाम दिल्ली सरकार की तरफ से जारी कोरोना हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घण्टे के दौरान कोरोना के 157 नए मामले सामने आए हैं. आज की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 6,34,229 हो गई है. अब तक के कुल आंकड़े के अनुसार भी संक्रमण दर में लगातार कमी आ रही है. अभी यह घटकर 6.06 फीसदी पर आ गई है.
'24 घण्टे में 7 मरीजों की मौत'
कोरोना से होने वाली मौत की बात करें, तो बीते 24 घण्टे में 7 मरीजों की मौत हुई है. बीते दिन यह आंकड़ा 5 था. बीते साल की तुलना में इस साल की शुरुआत से कोरोना से मौत के मामलों में लगातार कमी दिख रही है. मौत के मामलों में आज हुई बढ़ोतरी के बाद, दिल्ली में कोरोना से हुई मौत का कुल आंकड़ा 10,820 हो गया है. मौत की दर अभी 1.71 फीसदी है.