दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Prisoners of Tihar : सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर भी तिहाड़ जेल नहीं पहुंचे 1500 कैदी, जानें वजह - etv bharat delhi

तिहाड़ जेल से कोरोना के समय बेल पर भेजे गए 4000 कैदियों में से 1500 कैदियों ने अभी भी आत्मसमर्पण नहीं किया है. ऐसे में एक बार फिर तिहाड़ जेल प्रशासन कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकता है.

delhi news
दिल्ली की ताजा खबर

By

Published : Apr 20, 2023, 12:43 PM IST

नई दिल्ली: कोरोनाकाल के दौरान तिहाड़ जेल से बेल पर भेजे गए 4000 कैदियों को अब वापस लाने में जेल प्रशासन के पसीने छूट रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद भी लगभग 1500 कैदी जेल से बाहर हैं.

कोर्ट का रुख करने में जुटा जेल प्रशासन:तिहाड़, रोहिणी और मंडोली जेल के कैदी कोराना के बाद हालात सामान्य होने के बाद भी लौटने को तैयार नहीं थे और अंत में जेल प्रशासन को कोर्ट का रुख करना पड़ा. जिसके बाद इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने 8 अप्रैल तक का उन सभी कैदियों को समर्पण का समय दिया था. जिसके बाद भी सभी कैदी वापस नहीं आए. तिहाड़ जेल प्रशासन के अनुसार, लगभग 1500 कैदी अभी भी वापस जेल नहीं पहुंचे. ऐसे में एक बार फिर से जेल प्रशासन कोर्ट का रुख करने की कानूनी तैयारी में जुट गया है.

जेल प्रशासन कैदियों का डाटा कर रहा तैयार:तिहाड़ जेल प्रशासन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बाकी बचे लगभग 1500 कैदियों को कोर्ट द्वारा भगोड़ा घोषित करवाया जाएगा और फिर उन सभी कैदियों को पकड़ कर जेल में लाने की प्रक्रिया शुरू होगी. हालांकि इस मामले में जेल प्रशासन अभी इन कैदियों को फरार मानने को तैयार नहीं है. जेल प्रशासन का कहना है कि कोरोना के दौरान बेल पर भेजे गए कैदियों में काफी कैदी सीनियर सिटीजन और दूसरे कैटेगरी के भी कैदी हैं. जेल प्रशासन उन सभी का एक डाटा तैयार कर रहा है, जिसके बाद नहीं लौटे कैदियों को तिहाड़ जेल प्रशासन पत्र लिखकर उन्हें जल्द से जल्द वापस लौटने का निर्देश देगा. इसके बाद भी अगर वह जेल वापस नहीं लौटते तो फिर कानूनी प्रक्रिया की जाएगी.

2500 कैदी पहुंचे जेल:सुप्रीम कोर्ट ने तिहाड़ की अलग-अलग जेलों से कोरोना काल में छोड़ गए कैदियों को वापस आने की डेडलाइन तय की थी. उस डेडलाइन के खत्म होने के बाद भी कई कैदियों के सरेंडर करने का सिलसिला जारी रहा. शुरुआती 2 दिनों में तो इन कैदियों द्वारा सरेंडर किए जाने को लेकर लंबी-लंबी लाइनें लग गई, जो तिहाड़ जेल के इतिहास में पहली बार हुआ था और तिहार जेल प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार अब तक लगभग 2500 कैदी तिहाड़, मंडोली और रोहिणी जेल में वापस आ चुके हैं. जिनमें अंडर ट्रायल कैदियों की संख्या अधिक है. अब बाकी बचे कैदियों को जल्द वापस लाने की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी

ये भी पढ़ें:Umesh Pal Murder Case : अतीक गैंग का खूंखार अपराधी असाद कालिया गिरफ्तार, 50 हजार का था इनाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details