नई दिल्लीःराजधानी दिल्ली के दूसरे सबसे बड़े अस्पताल सफदरजंग में मंगलवार से शाम की ओपीडी की सुविधा शुरू हो गई है. पहले दिन शाम की ओपीडी में डेढ़ सौ मरीजों ने पंजीकरण कराया और डॉक्टर से परामर्श लिया. इन मरीजों को बिना इंतजार के शाम की ओपीडी में इलाज मिला. मरीजों के लिए राहत की बात यह है कि शाम की ओपीडी में इलाज करने के लिए नौ काउंटर बनाए गए हैं, जहां जूनियर और सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर मरीजों का इलाज करेंगे.
शाम की ओपीडी में आए लोगों को लंबी कतार में बिना लगे ही पंजीकरण कराने का मौका मिला, जिससे वह खुश नजर आए. इनमें से एक ने बताया कि वह सुबह नौ से पांच बजे की ड्यूटी करते हैं. उनका ऑफिस लाजपत नगर में है. ऑफिस से वह 15 मिनट में सफदरजंग पहुंच गए और शाम की ओपीडी के काउंटर पर अपना पंजीकरण करा लिया. इसके बाद डॉक्टर को दिखाने के लिए भी इंतजार नहीं करना पड़ा. पंजीकरण कराने से लेकर डॉक्टर को दिखाने तक वे 35 मिनट में फ्री हो गए. शाम की ओपीडी की यह व्यवस्था नौ से पांच या इससे भी पहले तक की ड्यूटी वालों के लिए बहुत ही सफल साबित होगी. उन्होंने बताया कि ऑफिस जाने के चलते वह सुबह की ओपीडी में इलाज के लिए नहीं आ पा रहे थे.