नई दिल्ली:लगातार दिल्ली पुलिस के जवान कोरोना संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं. चिंता की बात ये है कि एक ही थाने के कई पुलिसकर्मी अब एक साथ संक्रमित हो रहे हैं. ताजा मामला आनंद पर्वत से सामने आया है. जहां एसएचओ सहित 15 पुलिस कर्मचारी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. इनके संपर्क में आये लोगों की पहचान की जा रही है.
पुलिसकर्मियों में कोरोना संक्रमण
जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस के जवान लॉकडाउन की शुरुआत होने के समय से लगातार जनता के बीच जाकर ड्यूटी कर रहे हैं. इसके चलते वो कोरोना संक्रमण की चपेट में भी आ रहे हैं. तमाम सुरक्षा इंतजाम किए जाने के बाद भी धीरे-धीरे ये संख्या बढ़ती जा रही है. सूत्रों की मानें तो दिल्ली पुलिस के 550 से ज्यादा कर्मचारी और अधिकारी अब तक कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है. जबकि लगभग 200 पुलिसकर्मी ठीक हो चुके हैं.