नई दिल्ली: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में मंगलवार को डेंगू के 14 और नोएडा में 23 नए मामलों की पुष्टि हुई है. इसके बाद गाजियाबाद में साल 2023 में आए डेंगू के मामलों की संख्या बढ़कर 513 और नोएडा में 440 हो गई है. गाजियाबाद में अब तक मलेरिया के 19 मामले सामने आ चुके हैं. जिले में अब तक स्क्रब टाइफस के कुल 15 मामले सामने आए हैं. जबकि अब तक चिकनगुनिया का एक मामला सामने आया है.
गाजियाबाद के मुख्य चिकित्सा आधिकारी भवतोष शखधर के मुताबिक, मंगलवार को बुखार के 133 मरीजों की जांच के दौरान डेंगू के 14 मरीजों की पुष्टि हुई है. जिसमें सात साल की बच्ची भी शामिल हैं. राज नगर एक्सटेंशन, रैसपुर, चरण सिंह कॉलोनी, जलालपुर, सेवा नगर, पंचवटी एक्सटेंशन, वसुंधरा इलाके में डेंगू के मामलों की पुष्टि हुई है. वहीं, निजी स्कूलों में पानी भरे मिलने के कारण स्कूल को नोटिस जारी किया गया है.
जिला सर्वेलेंस अधिकारी राकेश कुमार गुप्ता के मुताबिक, मुताबिक मंगलवार को 170 मलेरिया टीमों ने जिले के 143 क्षेत्र का भ्रमण कर 4993 घरों का सर्वे किया. जिसमें से 125 घरों में डेंगू का लारवा मिला. दो घरों को नोटिस जारी किए गए हैं. फिलहाल गाजियाबाद में डेंगू की स्थिति सामान्य बनी हुई है. जिन मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है उनमें से किसी भी मरीज की हालत गंभीर नहीं है.